उत्तर प्रदेश के आगरा में नई मतदाता सूची का कार्य तेजी से चल रहा है। इस अभियान के तहत आगरा में 36 लाख मतदाताओं का सत्यापन होना है, जिसे 2003 की मतदाता सूची से लिंक किया जाना है। इसके लिए 3 हजार 696 बीएलओ और 370 सुपरवाइजर इस कार्य में जुटे हुए हैं।
ग्रामीणों में फैला है भ्रम
मतदाताओं को गणना फॉर्म बांटे जा रहे हैं, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बीएलओ को सबसे ज्यादा परेशानियां हो रहीं हैं। बीएलओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षित ना होने की वजह से मतदाता फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। मतदाता इस फॉर्म को लेकर जागरूक भी नहीं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले बीएलओ ने बताया कि गांव के लोगों को समझाने के बाद भी उन्हें समझ नहीं आता है। ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को डर है कि कहीं उनका इससे राशन पानी बंद ना हो जाये, जिसे लेकर बीएलओ उन्हें जागरूक कर SIR की सही जानकारी दे रहे हैं।
क्या है दिक्कतों की वजह
ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे बीएलओ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गाँवो में शिक्षा की कमी सबसे ज्यादा है। पढ़े-लिखे ना होने के कारण मतदाता ना फॉर्म भर पा रहे हैं और ना ही उनके कुछ समझ आ रहा है। बीएलओ ने बताया कि गांव में एक साथ 2 से 3 लोग काम कर रहे हैं, जिससे जल्द कार्य हो सके। कई मतदाताओं को फॉर्म हम भर रहे हैं। 2003 की सूची से उनका या उनके समंधी का नाम भी ढूंढा जा रहा है।
बीएलओ छाया निगम ने बताया कि गांव की महिलाएं फॉर्म भरने में डर रही हैं। बीएलओ छाया ने कहा कि जब गांव में महिलाओं के पास जाते हैं, तो वह इस फॉर्म के साथ पूछती हैं कि सरकार इसके बदले उन्हें क्या देगी? या उन्हें राशन अब कितना मिलेगा कही राशन पानी बंद तो नहीं हो जायेगा। ऐसे में एक एक लोगों को समझाना बड़ा मुश्किल हो जाता है।
मतदाताओं को नहीं आ रहा है फॉर्म भरना और समझना
ग्रामीण क्षेत्रों में SIR का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में बीएलओ को सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीण क्षेत्रों में ही हो रही है। गांव की एक महिला ने बताया कि वह फॉर्म नहीं भर पा रही है इसलिए बीएलओ से मदद लेनी आईं है। महिला ने बताया कि फॉर्म उन्हें पहले ही मिल गया था लेकिन समझ नहीं आया कि कैसे भरा जायेगा। उन्होंने बताया कि वह पढ़ी लिखी नहीं है इसलिए फॉर्म भी भर नहीं पाईं हैं। महिला ने कहा कि बहुत समस्या हो गई है।
इस प्रकार, उत्तर प्रदेश के आगरा में नई मतदाता सूची का कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बीएलओ को सबसे ज्यादा परेशानियां हो रहीं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षित ना होने की वजह से मतदाता फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं और ना ही उनके कुछ समझ आ रहा है। बीएलओ को ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूक करना और उन्हें SIR की सही जानकारी देना एक बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य है।

