Uttar Pradesh

Single story house in ncr devloped by avas vikas parishad delsp



गाजियाबाद. एनसीआर (NCR) में घर लेने की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. उत्‍तर प्रदेश आवास विकास परिषद (Avas Vikas Parishad) दिल्‍ली बार्डर पर योजना लांच कर रहा है. खास बात है कि ये योजना सिंगल स्‍टोरी (Single Story) भवनों की होगी. परिषद की योजना इसी माह लांच की जाएगी. लखनऊ मुख्‍यालय में इसकी सारी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं. परिषद के अधिकारियों का कहना है कि योजना इसी माह लांच कर दी जाएगी. भवन 2023 तक बनकर तैयार हो जाएंगे.
उत्‍तर प्रदेश आवास विकास परिषद सोनिया व‍िहार बार्डर से महज 4 किमी की दूरी स्थिति मंडोला विहार में यह योजना लांच की जाएगी. आवास विकास परिषद की प्रदेश में सबसे ज्‍यादा जमीन यहीं पर है.  चूंकि अगले माह से विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने की संभावना है, इसलिए परिषद इसी माह योजना लांच कर देगा. परिषद में हाल ही में हुई मीटिंग में योजना की स्‍वीकृति प्रदान कर दी गई है. ये भवन सेमीफिनिश्‍ड होंगे.
चार श्रेणी में होंगे भवन
मंडोला विहार सेक्‍टर 6 में बनने वाले भवन चार श्रेणी के होंगे. इनकी कुल संख्‍या  252 है. भवनों के निर्माण शुरू होने की संभावित तिथि जनवरी 2023 है और निर्माण कार्य पूरा होने की तिथि दिसंबर 2023 है. दो श्रेणी एलआईजी और दो श्रेणी एमआईजी भवन होंगे.
भवनों की संख्‍या
एलआईजी भवन कम क्षेत्रफल वाले 60 और अधिक क्षेत्रफल वाले 75 भवन बनाए जाएंगे, वहीं, एमआइजी कम क्षेत्रफल वाले 60 और अधिक क्षेत्रफल वाले 58 भवन बनाए जाएंगे. सभी श्रेणी के 252 भवन बनाए जाएंगे.
कीमत और क्षेत्रफल

एलआईजी 60.59 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले भवन की अनुमानित कीमत 22.35 लाख रुपए होगी.

एलआईजी 75.00 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले भवन की अनुमानित कीमत 25.90 लाख रुपए होगी.

एमआईजी 112.00  वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले भवन की अनुमानित कीमत 40.40 लाख रुपए होगी.

एमआईजी 162.00 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले भवन की अनुमानित कीमत 57.85 लाख रुपए होगी.

5000 फ्लैट पहले ही बन चुके हैं
मंडोला विहार योजना में करीब 5000 फ्लैट बन चुके हैं. भविष्‍य में दिल्‍ली सहारनपुर हाईवे से कनेक्‍ट होने की वजह से परिषद अब इस योजना को  प्राथमिकता के आधार पर विकसित करने की तैयारी कर रहा है. परिषद मुख्‍यालय लखनऊ के अधिकारियों के अनुसार इस योजना में और भी कई बड़े प्रोजेक्‍ट भविष्‍य में लांच किए जाएंगे.
मुख्‍य मार्ग से आधा किमी दूरी पर होंगे घर
आवास विकास परिषद के यह घर मुख्‍य मार्ग से बिल्‍कुल करीब होंगे. दिल्‍ली सहारनपुर हाईवे से इनकी दूरी केवल .5 किमी. होगी. यह योजना सेक्‍टर 6 में लांच की जा रही है. यानी परिषद कार्यालय के सामने यह योजना होगी, जिससे लोगों को मुख्‍य मार्ग पहुंचने में परेशानी न हो.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top