Last Updated:March 20, 2025, 23:22 ISTsolar pump subsidy in up: फसलों और खेतों की सिंचाई किसानों के लिए बड़ा चैलेंज है. कुछ किसानों के पास तो बोर और नहर जैसे सिंचाई के साधन हैं लेकिन काफी किसान ऐसे हैं जो पूरी तरह से सिर्फ मौसम पर निर्भर हैं.सांकेतिक फोटोबांदा: बुंदेलखंड के बांदा के किसानों के लिए खुशखबरी भरी खबर है. अब खेतों की सिंचाई के लिए बिजली और डीजल पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लघु सिंचाई विभाग ने किसानों की सुविधा के लिए ट्रॉली माउंटेड सोलर पंप योजना शुरू की है, जिससे सिंचाई न सिर्फ आसान होगी. इससे लागत भी कम आएगी. इस योजना के तहत किसानों को सरकार की ओर से भारी सब्सिडी दी जा रही है, जिससे उन्हें कम कीमत पर सौर ऊर्जा से चलने वाला आधुनिक पंप मिलेगा.
कैसे मिलेगा ट्रॉली माउंटेड सोलर पंपबता दें कि बांदा जिले में सिर्फ 21 ट्रॉली माउंटेड सोलर पंप किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे. यह योजना पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लागू की जाएगी. इच्छुक किसान लघु सिंचाई विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं.
क्या है योजना की लागत और सब्सिडीलघु सिंचाई विभाग के मुताबिक, ट्रॉली माउंटेड सोलर पंप की कुल कीमत 1,71,716 रुपये है. इसमें सरकार 60 प्रतिशत यानी करीब 1,03,029 रुपये की सब्सिडी देगी. इसके अलावा ट्रॉली की कीमत 78,000 रुपये है. ट्रॉली पर सरकार 90 प्रतिशत यानी 70,200 रुपये की सब्सिडी देगी. इस तरह कुल 2,49,716 रुपये की लागत में से 1,73,229 रुपये की सब्सिडी सरकार दे रही है.
इतना करना होगा भुगतानसरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी के बाद किसानों को मात्र 79,186 रुपये का भुगतान करना होगा. यह भुगतान एक बार करने के बाद किसान लंबे समय तक मुफ्त सिंचाई का लाभ उठा सकते हैं.
क्या है ट्रॉली माउंटेड सोलर पंपट्रॉली माउंटेड सोलर पंप एक ऐसा आधुनिक पंप है, जिसे ट्रॉली पर लगाया जाता है, जिससे इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना आसान हो जाता है. यह पंप सौर ऊर्जा से चलता है जिससे बिजली या डीजल की जरूरत नहीं पड़ती. इस पंप के प्रयोग से बिजली और डीजल के खर्च से छुटकारा मिलता है. सौर ऊर्जा से सिंचाई के कारण पर्यावरण को कोई नुकसान भी नहीं होता और सबसे खास बात यह है कि इसको किसी भी खेत के कोने तक ले जाया जा सकता है.
Location :Banda,Uttar PradeshFirst Published :March 20, 2025, 23:22 ISThomeagricultureसिंचाई में क्रांति लाएगा ये खास सोलर पंप, सरकार दे रही भारी सब्सिडी