Uttar Pradesh

Sim card device found in Bulb and box given free in Kaushambi fear of terrorist conspiracy upas



कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी (Kaushambi) में मुफ्त में दिए गए बल्ब और बॉक्स में मोबाइल सिम लगी डिवाइस मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल ग्राम उजाला योजना के तहत अनिकेत केशरवानी के पास बल्ब लेने के लिए फोन आया था. अनिकेत ने होल्डर खोल कर देखा तो होल्डर में एयरटेल कम्पनी का सिम लगा था. होल्डर में सिम देख अनिकेत ने लोकल पत्रकारों से सम्पर्क कर जानकारी दी. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसओजी ने बल्ब और होल्डर को कब्जे में ले लिया है. वहीं आतंकवादी कनेक्शन होने के शक में पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि अनिकेत को दो लोग बल्ब और होल्डर देकर गए थे. कोखराज के भरवारी कस्बे का ये मामला है.
दरअसल दशहरा, दीपावली और मोहर्रम नजदीक है. इसी का फायदा उठाकर आतंकवादी संगठन कुछ बड़ी घटना करने की फिराक में हैं. सुरक्षा एजेंसियां इसे लेकर अलर्ट मोड पर हैं. ताजा मामला कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे का है. यहां कुछ लोग ने कुछ व्यक्तियों को ऐसा बल्ब और बॉक्स मुफ्त में दे गए हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हुई है. यही नहीं इस बॉक्स में लगी हुई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में मोबाइल सिमकार्ड भी लगा हुआ है. डिवाइस में मोबाइल की तरह IMEI नम्बर भी है.
डिवाइस में लगा है सिमकार्ड

UP: कौशाम्बी में मुफ्त दिए गए बल्ब और बॉक्स में सिम लगी डिवाइस मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.

जिस युवक के घर में यह डिवाइस दी गई, उसका बल्ब नहीं जल रहा था तो वह बिजली मिस्त्री की दुकान पर ले गया. यहां पता चला कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हुई है और सिम लगी हुई है, जिसकी सूचना मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया. सूचना पर जिले की इंटेलीजेंस टीम उक्त डिवाइस को लेकर जांच के लिए ले गई है. अभी तक की जांच में एक हैदर नाम के युवक की बात सामने आ रही है. कहा गया है कि वही ये बल्ब बांटने आया था.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Haryana launches State Environment Plan 2025–26 to combat pollution and promote sustainability
Top StoriesSep 16, 2025

हरियाणा ने प्रदूषण को रोकने और स्थायित्व को बढ़ावा देने के लिए राज्य पर्यावरण योजना 2025-26 का शुभारंभ किया है

राज्य में ई-वेस्ट की निपटान के लिए 42 इकाइयाँ काम कर रही हैं। आगे बढ़ते हुए, हम प्रत्येक…

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

Scroll to Top