ब्रिटेन के डोरसेट की रहने वाली 15 वर्षीय मिल्ली रॉबिन्सन अपनी साइकिल से गिरने के बाद मामूली हाथ दर्द को अनदेखा कर रही थी. लेकिन जब दर्द बढ़ा, तो मां उसे अस्पताल लेकर पहुंची. शुरुआत में सभी को लगा कि यह गिरने की वजह से हुआ सामान्य मोच या चोट है, लेकिन कुछ घंटों के अंदर जो सच सामने आया, उसने पूरे परिवार की दुनिया हिला दी. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि मिल्ली को स्टेज-4 ऑस्टियोसारकोमा है. यह हड्डियों का एक घातक कैंसर, जो अब शरीर के अन्य हिस्सों तक फैल चुका है.
मिल्ली की मां क्रिस्टा डैनेट ने बताया कि उनकी बेटी पूरी तरह से स्वस्थ थी और कैंसर का कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा था. न वजन कम हुआ, न थकान, न सिरदर्द कुछ भी नहीं. लेकिन साइकिल से गिरने की घटना ने जैसे एक छिपे हुए ‘साइलेंट किलर’ को उजागर कर दिया.
कैंसर का कैसे चला पता?डॉक्टरों ने एक्स-रे के बाद MRI स्कैन के लिए बुलाया और फिर बायोप्सी के जरिए पता चला कि मिल्ली को स्टेज-4 बोन कैंसर है, जो उसकी छाती और संभवतः कोहनी तक फैल चुका है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर समय पर इलाज शुरू नहीं होता, तो छह महीने में स्थिति जानलेवा हो सकती थी.
मिल्ली की होगी सर्जरीअब मिल्ली कीमोथेरेपी के तीन कठिन महीनों से गुजर रही है, जिसके बाद ट्यूमर हटाने के लिए बड़ी सर्जरी होगी. फिर चार महीने की रेडिएशन थेरेपी चलेगी. इलाज लंबा और थकाऊ है, लेकिन मिल्ली हिम्मत नहीं हार रही. उसकी मां ने कहा कि वो अब भी मुस्कुरा रही है और बहुत बहादुर है.
एयर होस्टेस बनना चाहती है मिल्लीमिल्ली का सपना एयर होस्टेस बनने का था और दुनिया घूमने का भी, लेकिन अब उसने स्कूल छोड़ दिया है ताकि अपना पूरा ध्यान इलाज पर लगा सके. आपको बता दें कि ऑस्टियोसारकोमा बच्चों में होने वाला एक दुर्लभ लेकिन बेहद घातक कैंसर है, जिसमें हर साल UK में लगभग 150 मामले सामने आते हैं. इसकी पहचान मुश्किल होती है क्योंकि इसके लक्षण आम दर्द या बुखार जैसे लग सकते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.