Health

Silent killer disease is killing millions of people without any symptoms warns health experts | बिना लक्षण के लाखों लोगों की जान ले रही है ये खतरनाक बीमारी, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने दी बड़ी चेतावनी; कहीं आपको तो खतरा नहीं?



एक साइलेंट लेकिन तेजी से फैलती हेल्थ डिजास्टर (आपदा) दुनिया भर में लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. सबसे डरावनी बात यह है कि ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं होता, क्योंकि ये बीमारी बिना किसी लक्षण के शरीर में धीरे-धीरे पनपती है. हम बात कर रहे हैं क्रॉनिक लिवर डिजीज की, जिसे विशेषज्ञों ने अब ‘ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी’ बताते हुए तुरंत ध्यान देने की मांग की है.
स्पेन के बार्सिलोना में हाल ही में हुई एक ग्लोबल हेल्थ मीटिंग में 100 से ज्यादा इंटरनेशनल हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी कि अगर लिवर से जुड़ी बीमारियों की जल्दी पहचान और सही इलाज को प्रायोरिटी नहीं दी गई, तो इसके नतीजे बेहद गंभीर हो सकते हैं.
क्या है ये खतरनाक बीमारी?इस बीमारी को मेडिकल भाषा में मेटाबोलिक डिसफंक्शन-एसोसिएटेड स्टेटोटिक लिवर डिजीज (MASLD) कहा जाता है, जो दुनियाभर में करीब 33% वयस्कों को प्रभावित कर रही है. इसकी गंभीर और खतरनाक स्टेज को मेटाबोलिक डिसफंक्शन-एसोसिएटेड स्टीटोहेपेटाइटिस (MASH) कहा जाता है, जो करीब 5% लोगों को प्रभावित करती है. इस बीमारी का सबसे खतरनाक पहलू यह है कि ये बिना किसी लक्षण के बढ़ती है और जब तक इसका पता चलता है, तब तक यह सिरोसिस या लिवर कैंसर का रूप ले चुकी होती है.
किसे है ज्यादा खतरा?विशेषज्ञों का कहना है कि डायबिटीज, मोटापा और हार्ट से जुड़ी समस्याओं वाले लोग इस बीमारी के सबसे ज्यादा शिकार होते हैं. इसलिए इन लोगों की नियमित जांच बेहद जरूरी है.
एक्सपर्ट का क्या कहना?हेल्थ एक्सपर्ट ने मांग की है कि 2027 तक MASH की डिटेक्शन दर दोगुनी होनी चाहिए. इसके लिए एआई आधारित टूल्स, नॉन-इनवेसिव टेस्टिंग और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में स्क्रीनिंग को बढ़ावा देने की सलाह दी गई है. साथ ही, 40 से अधिक एक्सपर्ट्स ने ‘पीपल-फर्स्ट लिवर चार्टर’ लॉन्च किया है, जो इस बीमारी से जुड़ी सोशल स्टिग्मा को खत्म करने और सम्मानजनक इलाज की मांग करता है.
अलर्ट रहेंभले ही लक्षण देर से सामने आते हैं, लेकिन अगर आप थकान, पेट फूलना, दाहिनी ओर दर्द, या पीलिया महसूस करें, तो लिवर की जांच जरूर कराएं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Association of Indian Universities suspends Al Falah University's membership
Top StoriesNov 13, 2025

भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ ने अल फालाह विश्वविद्यालय की सदस्यता स्थगित कर दी है

नई दिल्ली: भारतीय विश्वविद्यालयों का संघ (एआईयू) ने गुरुवार को रेड फोर्ट ब्लास्ट केस से जुड़े मामले में…

Red Fort blast clearly 'terrorist attack,' Indians have been very measured in investigation: Marco Rubio
Top StoriesNov 13, 2025

लाल किले में धमाका स्पष्ट रूप से ‘आतंकवादी हमला’ था, भारतीयों ने जांच में बहुत संयमित रहा: मार्को रुबियो

न्यूयॉर्क: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि रेड फोर्ट के पास कार विस्फोट ‘स्पष्ट रूप…

Scroll to Top