Alyssa Healy: मुंबई इंडियंस महिला और यूपी वॉरियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का मुकाबला बुधवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. यूपी वॉरियर्स ने इस मैच में मुंबई इंडियंस को 21 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट से हरा दिया. यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को हराते हुए उनका महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में विजयरथ रोक दिया. इस मैच के दौरान एक शख्स कड़ी सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस आया.
मैच के दौरान भिड़ गईं एलिसा हीलीयूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली मैदान में घुसने वाले शख्स से भिड़ गईं. बता दें कि यह घटना मुंबई इंडियंस की पारी के आखिरी ओवर में हुई. एक शख्स कड़ी सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस आया और पिच की तरफ दौड़ा. एलिसा हीली ने इस दौरान फैन को पकड़ लिया और उसे रोकने की कोशिश की. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत फैन को पकड़ लिया और उसे मैदान से बाहर ले गए. शख्स के हाथ में आरसीबी की जर्सी भी थी. 
 (@mufaddal_vohra) February 28, 2024

 (@kohlifangirl018) February 28, 2024

यूपी वॉरियर्स ने मुंबई को हराया
किरण नवगिरे के तूफानी अर्धशतक और कप्तान एलिसा हीली के साथ उनकी पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की मदद से यूपी वॉरियर्स ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) के वर्तमान सत्र में अपना खाता खोला. अपने पहले दोनों मैच में जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम हेली मैथ्यूज के अर्धशतक के बावजूद पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 161 रन ही बना पाई. यूपी वॉरियर्स ने 16.3 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की. वॉरियर्स की टीम अपने पहले दोनों मैच हार गई थी.  
मुंबई इंडियंस की टीम 161 रन ही बना पाई
इससे पहले मैथ्यूज ने अपनी ख्याति के विपरीत धीमी पारी खेली. उन्होंने 47 गेंद पर 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 161 रन ही बना पाई. उन्होंने यास्तिका भाटिया (22 गेंद पर 26 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 50 और नेट साइवर ब्रंट (14 गेंद पर 19 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की. इनके अलावा अमेलिया केर ने 16 गेंद पर 23, पूजा वस्त्रकर ने 12 गेंद पर 18 और इसी वांग ने 6 गेंद पर नाबाद 15 रन का योगदान दिया. (PTI से इनपुट)



Source link