Sports

Sikandar Raza born in Pakistan, became the biggest match winner for Zimbabwe in this way indian team | India vs Zimbabwe: पाकिस्तान में जन्मा ये खिलाड़ी, जिम्बाब्बे के लिए इस तरह से बना सबसे बड़ा मैच विनर



India vs Zimbabwe: भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे में रोमांचक अंदाज में 13 से शिकस्त दी. लेकिन इस मैच में जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने बहुत ही शानदार खेल और तूफानी शतक लगाया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. लेकिन सिकंदर रजा का जन्म पाकिस्तान में हुआ है और वह जिम्बाब्वे टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर हैं. 
तीसरे वनडे में लगाया तूफानी शतक 
तीसरे वनडे मैच में एक समय जिम्बाब्वे टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी, इसी बड़ी वजह थे सिकंदर रजा (Sikandar Raza). उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी. सिकंदर रजा ने मैच में तूफानी शतक लगाया. रजा ने 95 गेंदों में 115 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन लंबे छक्के शामिल हैं. रजा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को मुरीद बना लिया. 
पाकिस्तान में हुआ जन्म 
सिकंदर रजा का जन्म 24 अप्रैल 1986 को पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ. 2002 में वह अपने परिवार के साथ जिम्बाब्वे आ बसे. मगर वहां की नागरिकता पाने में 9 साल लग गए. 2011 में उन्हें यह अधिकार मिला. सिकंदर रजा बचपन में पायलट बनना चाहते थे. सिकंदर रजा विजन टेस्ट में फेल हो गए और वह पायलट नहीं पाए. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट का रुख किया. सिकंदर रजा बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले 6 पारियों में उनका ये तीसरा शतक है. 
भारत ने किया क्लीन स्वीप 
भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में जिम्बाब्वे टीम का क्लीन स्वीप किया और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. भारत की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. दीपक चाहर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव के खाते में 2-2 विकेट आए.
गिल ने लगाया शतक 
शिखर धवन ने 40 रन बनाए. इसके बाद ईशान किशन और शुभमन गिल ने मिलकर बड़ी साझेदारी की. ईशान किशन ने 50 रन बनाए. वहीं, शुभमन गिल ने 130 रनों की तूफानी पारी खेली. इस खिलाड़ियों के दम पर ही भारतीय टीम जीत हासिल कर सकी. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top