नई दिल्ली: टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के असामयिक निधन से बॉलीवुड में रूबरू हो रहा था, लेकिन सुर्खियों में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का दिल टूट गया, जो दिवंगत अभिनेता की प्रेमिका होने की अफवाह है. शनिवार को, मीडिया इस मार्मिक कहानी से बौखला गया था कि सिद्धार्थ और शहनाज इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे थे. इन खबरों की मानें तो दोनों की सगाई हो चुकी थी और उन्होंने अपनी शादी की तैयारी भी शुरू कर दी थी.
होटल बुकिंग की चल रही थी बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिडनाज (SidNaaz) ने अपने फैसले से उनके परिवारों को अवगत करा दिया था और शादी की तैयारी शुरू हो गई थी. परिवार तीन दिवसीय शादी समारोह के लिए मुंबई के एक होटल के संपर्क में थे. इस फैसले की जानकारी कुछ ही लोगों को थी और इसे बेहद गोपनीय रखा गया था.
शहनाज की हालत दोस्तों ने की बयां
शहनाज की हालत पर उनके कई इंडस्ट्री फ्रेंड्स ने कमेंट किया है. अपने राज्य के बारे में बात करने के लिए बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी अभिनेत्री जसलीन मथारू थीं, जिन्होंने शहनाज के साथ ‘मुझसे शादी करोगे’ में काम किया था.
सदमे में है शहनाज
जसलीन ने सिद्धार्थ के घर जाने के बाद कहा कि उन्होंने शहनाज से बात की थी और ऐसा लग रहा था कि वह किसी और दुनिया में खो गई हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने शहनाज से बात की, लेकिन वह अच्छी स्थिति में नहीं है. वह एक जगह चुपचाप बैठी थी, कुछ बोल नहीं रही थी, वह अपनी ही दुनिया में खोई हुई थी. मैं उसके पास गई, बात करने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं बोली. सिर्फ मुझे उसके बगल में बैठने के लिए कहा.’
थककर सो गई थीं शहनाज
शहनाज को काफी परेशान देखकर जसलीन ने उन्हें लेट जाने के लिए कहा. जसलीन बोलीं, ‘उसने बात मानी. वह इतनी थक गई थी कि तुरंत सो गई. मैं उसके भाई शहबाज से मिली, जो इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ है. मुझे यकीन है, वह शहनाज की अच्छी तरह देखभाल करेंगे.’
इसे भी पढ़ें: जब Rashami Desai ने Sidharth Shukla से बोले थे कड़वे बोल, कहा था- ‘मरने पर पानी भी नहीं पूछूंगी’
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
Is James Pickens Jr. Leaving ‘Grey’s Anatomy’ Amid Cancer Battle? – Hollywood Life
Image Credit: Disney James Pickens Jr., who’s best known for playing Dr. Richard Webber in Grey’s Anatomy, shocked…

