Health

side effects of hair wash with hot water in winter know hair care tips in winter samp | Hair Care: अगर सर्दी में गर्म पानी से सिर धोते हैं, तो बालों को खुद खराब कर रहे हैं आप



Hair Wash in winters: सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और हर साल की तरह लोगों ने गर्म पानी से नहाना भी चालू कर दिया है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जाती है, लोग ज्यादा गर्म पानी से नहाना और सिर धोना शुरू कर देते हैं. लेकिन गर्म पानी से सिर धोने का मतलब है कि आप खुद अपने बाल खराब कर रहे हैं. सर्दी में गर्म पानी से हेयर वॉश करने पर 4 बड़े नुकसानों को झेलना पड़ सकता है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
1. गर्म पानी से बाल धोने का पहला नुकसानअगर आप गर्म पानी के साथ बालों में शैंपू करते हैं, तो इससे आपके बाल कमजोर और झुरझुरे हो सकते हैं. जिसके कारण बालों का बीच से टूटना और हेयर फॉल शुरू हो सकता है. वहीं, गर्म पानी आपके हेयर फॉलिक्स यानी बालों की जड़ों को खोल देता है. जिससे बाल अपनी जड़ों से निकलने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: Skin Whitening: लौकी का ये नुस्खा चेहरे को बना देगा पहले से ज्यादा गोरा, सिर्फ इतने दिनों में दिखेगा असर
2. दूसरा नुकसानगर्म पानी से नहाने पर सिर की त्वचा रूखी हो सकती है. नतीजतन आपको खुजली व डैंड्रफ की समस्या हो सकती है. क्योंकि, सिर की त्वचा जब ज्यादा ड्राई हो जाती है, तो इसकी ऊपरी परत हटने लगती है. इसी को डैंड्रफ की समस्या कही जाती है. डैंड्रफ सिर की त्वचा तक तेल या उसका पोषण नहीं पहुंचने देता है.
3. गर्म पानी से हेयर वॉश करने का तीसरा नुकसानगर्म पानी का तापमान काफी ज्यादा होता है. जो त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ठंड में आपको शायद इस बात का अंदाजा ना लगे, लेकिन इससे त्वचा में जलन, इंफ्लामेशन, लालिमा आदि हो सकती है.
4. चौथा नुकसानगर्म पानी से बाल धोने का चौथा और सबसे आम नुकसान यह है कि वो आपके बालों को ड्राई बना देता है. क्योंकि, गर्म पानी सिर की त्वचा से प्राकृतिक तेल हटा देता है और बाल व स्कैल्प ड्राई बनने लगती हैं.
ये भी पढ़ें: Dark Inner Thighs: सिर्फ चीनी से हटाएं इस अंग का कालापन, क्रीम-लोशन सब भूल जाओगे
सर्दी में कैसे पानी से धोएं बालअब आप सोच रहे होंगे कि सर्दी में अगर गर्म पानी से बाल नहीं धोएं, तो फिर कैसे धोएं. क्योंकि, इस दौरान ठंडे पानी से नहाना आसान काम नहीं है और वह आपको बीमार भी कर सकता है. दरअसल, हेयर एक्सपर्ट ठंडे पानी से भी बाल धोने की सलाह नहीं देते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाल धोने के लिए आपको गुनगुने या नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करना चाहिए.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Jharkhand CM Hemant Soren to skip Bihar poll campaign over denial of seats by RJD, Congress
Top StoriesOct 31, 2025

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन बिहार चुनाव अभियान से बाहर होंगे, आरजेडी और कांग्रेस ने टिकट नहीं देने के कारण

जेएमएम के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री को बिहार चुनावों में प्रचार के लिए आमंत्रित नहीं किया…

Why Is Jenna Ortega Not in ‘Scream 7’? What Happened After Melissa – Hollywood Life
HollywoodOct 31, 2025

जेना ऑर्टेगा क्यों ‘स्क्रीम 7’ में नहीं हैं? मेलिसा के बाद क्या हुआ – हॉलीवुड लाइफ

स्क्रीम फ्रैंचाइज़ी की नई कड़ी में दो नई हीरोइनें थीं मेलिसा बैरेरा और जेना ऑर्टेगा। दोनों ने स्क्रीम…

बिलासपुर में मच्छरों की सरकार! फॉगिंग बंद, मशीनें कबाड़, जनता लड़ रही जंग
Uttar PradeshOct 31, 2025

छठ पर्व पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं, बरेली से गुजरने वाली सभी ट्रेनें फुल, रेलवे ने की विशेष यात्री सेवाओं की व्यवस्था

बरेली जंक्शन पर अफरातफरी का माहौल, छठ पर्व के लिए यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है बरेली जंक्शन…

Scroll to Top