Health

side effects of hair wash with hot water in winter know hair care tips in winter samp | Hair Care: अगर सर्दी में गर्म पानी से सिर धोते हैं, तो बालों को खुद खराब कर रहे हैं आप



Hair Wash in winters: सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और हर साल की तरह लोगों ने गर्म पानी से नहाना भी चालू कर दिया है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जाती है, लोग ज्यादा गर्म पानी से नहाना और सिर धोना शुरू कर देते हैं. लेकिन गर्म पानी से सिर धोने का मतलब है कि आप खुद अपने बाल खराब कर रहे हैं. सर्दी में गर्म पानी से हेयर वॉश करने पर 4 बड़े नुकसानों को झेलना पड़ सकता है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
1. गर्म पानी से बाल धोने का पहला नुकसानअगर आप गर्म पानी के साथ बालों में शैंपू करते हैं, तो इससे आपके बाल कमजोर और झुरझुरे हो सकते हैं. जिसके कारण बालों का बीच से टूटना और हेयर फॉल शुरू हो सकता है. वहीं, गर्म पानी आपके हेयर फॉलिक्स यानी बालों की जड़ों को खोल देता है. जिससे बाल अपनी जड़ों से निकलने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: Skin Whitening: लौकी का ये नुस्खा चेहरे को बना देगा पहले से ज्यादा गोरा, सिर्फ इतने दिनों में दिखेगा असर
2. दूसरा नुकसानगर्म पानी से नहाने पर सिर की त्वचा रूखी हो सकती है. नतीजतन आपको खुजली व डैंड्रफ की समस्या हो सकती है. क्योंकि, सिर की त्वचा जब ज्यादा ड्राई हो जाती है, तो इसकी ऊपरी परत हटने लगती है. इसी को डैंड्रफ की समस्या कही जाती है. डैंड्रफ सिर की त्वचा तक तेल या उसका पोषण नहीं पहुंचने देता है.
3. गर्म पानी से हेयर वॉश करने का तीसरा नुकसानगर्म पानी का तापमान काफी ज्यादा होता है. जो त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ठंड में आपको शायद इस बात का अंदाजा ना लगे, लेकिन इससे त्वचा में जलन, इंफ्लामेशन, लालिमा आदि हो सकती है.
4. चौथा नुकसानगर्म पानी से बाल धोने का चौथा और सबसे आम नुकसान यह है कि वो आपके बालों को ड्राई बना देता है. क्योंकि, गर्म पानी सिर की त्वचा से प्राकृतिक तेल हटा देता है और बाल व स्कैल्प ड्राई बनने लगती हैं.
ये भी पढ़ें: Dark Inner Thighs: सिर्फ चीनी से हटाएं इस अंग का कालापन, क्रीम-लोशन सब भूल जाओगे
सर्दी में कैसे पानी से धोएं बालअब आप सोच रहे होंगे कि सर्दी में अगर गर्म पानी से बाल नहीं धोएं, तो फिर कैसे धोएं. क्योंकि, इस दौरान ठंडे पानी से नहाना आसान काम नहीं है और वह आपको बीमार भी कर सकता है. दरअसल, हेयर एक्सपर्ट ठंडे पानी से भी बाल धोने की सलाह नहीं देते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाल धोने के लिए आपको गुनगुने या नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करना चाहिए.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Teenage girl hangs herself in school; principal held after suicide note claims molestation
Maharashtra minister's PA arrested for 'abetting' wife's suicide; in police custody till November 27
Top StoriesNov 24, 2025

महाराष्ट्र मंत्री के सचिव को पत्नी की आत्महत्या में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, पुलिस कस्टडी तक 27 नवंबर

मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री पंकजा मुंडे के निजी सहायक अनंत गर्जे को मंगलवार को उनकी डेंटिस्ट पत्नी की…

DGCA issues advisory to all airlines due to volcanic ash activity over Oman
Top StoriesNov 24, 2025

डीजीसीए ने ओमान में वोल्केनिक धूल के गतिविधियों के कारण सभी विमानों को सलाह जारी की है

नई दिल्ली: भारतीय विमान यातायात प्राधिकरण, डीजीसीए ने सभी विमान संचालकों को हवाई अड्डा प्राधिकरण की एक ज्वालामुखी…

Scroll to Top