Health

Side effects of eating banana, these people should not eat banana benefits of banana | Banana Side effects: ये लोग भूलकर भी न खाएं केला, वरना घेर सकती हैं कई बीमारियां, जानिए नुकसान



Side effects of eating banana: केला एक ऐसा फल है, जो शरीर को भरपूर एनर्जी देने का काम करता है. हालांकि, अगर आपको सांस की कोई बीमारी है या फिर खांसी या सर्दी-जुकाम है तो ठंड के मौसम में रात में खाने से बचना चाहिए, क्योंकि यह बलगम या कफ के संपर्क में आने पर जलन पैदा करता है. वहीं अगर आपको साइनस की समस्या है तो आप केले से दूरी बना लें या फिर इसे सीमित मात्रा में ही खाएं. 
क्या है साइनससाइनस को मेडिकल भाषा में साइनोसाइटिस कह जाता है. इस बीमारी में रोगी की नाक की हड्डी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से जुकाम रहता है. ठंडी चीजों से परहेज किया जाए तो ये बीमारी कई बार खुद ही खत्म हो जाती है, लेकिन जिन्हें ये परेशानी लंबे समय तक रहती है उन्हें नाक का ऑपरेशन कराना पड़ता है.
जिन लोगों को ऐसी कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है, उन्हें इस मौसम में केला खाने से बिल्कुल परहेज नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट्स की इस राय के पीछे क्या वजह है.
केला में पाए जाने वाले पोषक तत्वकेले में सभी जरूरी विटामिन और मिनरल्स जैसे पोटेशियम, कैल्शियम, मैंगनीज, मैग्नीशियम, आयरन, फोलेट, नियासिन, राइबोफ्लेविन और बी 6 पाए जाते हैं. ये सभी पोषक तत्व स्वस्थ और शरीर के फंक्शन को सही रखते हैं.
केला खाने के जबरदस्त फायदे (Amazing benefits of eating banana)
1. हड्डियों के लिए फायदेमंद केलासर्दियों के मौसम में हड्डियों से जुड़ी दिक्कतें बढ़ जाती हैं. ऐसे में कैल्शियम से भरपूर केला खाएं, इससे कैल्शियम मिलेगा, जिससे हड्डियों का घनत्व बना रहता है और उन्हें मजबूती मिलती है. 
2. वजन को कंट्रोल करता है केलाकेला वजन को कंट्रोल करता है. क्योंकि ये  घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह के फाइबर से भरपूर होता है. घुलनशील फाइबर में पाचन को धीमा करने की प्रवृत्ति होती है. इससे पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है. लिहाजा बार-बार भूख नहीं लगती और वजन कंट्रोल रहता है.
3. दिल के लिए बेहद लाभकारी केलाएक स्टडी के अनुसार, फाइबर वाले फूड हृदय रोग और कोरोनरी धमनियों की बीमारी से बचाते हैं. केले में मौजूद पोटेशियम दिल की धड़कन और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है.
4. अच्छी नींद में मददगारशाम के समय केला खाना एक अच्छी आदत है. पोटेशियम से भरपूर केला दिन भर की थकान के बाद मांसपेशियों को आराम देने में मदद करता है. देर शाम एक या दो केले खाने से थकान उतरने लगती है और नींद अच्छी आती है.
ये भी पढ़ें: सफेद या फिर ब्राउन? जानिए सेहत के लिए कौन सा चावल है बेस्ट, मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Congress launches ‘Vote Chor, Gaddi Chhod’ padyatra in Chhattisgarh over alleged voter list irregularities
Top StoriesSep 16, 2025

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के खिलाफ ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पदयात्रा शुरू की

रायपुर: विपक्षी कांग्रेस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को जनसाधारण के बीच उजागर…

AAP alleges major irregularity in UP electoral rolls
Top StoriesSep 16, 2025

आपका गणतंत्र दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाता सूची में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाया है।

अदानी को भूमि एक रुपये प्रति एकड़ पर देने के मामले में भाजपा सरकार का एक और खुलासा…

Scroll to Top