Health

Side Effects Of Consuming Too Much Salts Heart Attack High BP jyada namak khane ke nuksan | Salt: एक लिमिट से ज्यादा नमक खाना हो सकता है जानलेवा, सावधानी ही है बचाव



Side Effects Of Consuming Too Much Salt: नमक के बिना भोजन फीका लगने लगता है, इसे कॉमन सॉल्ट या सोडियम क्लोराइड (Sodium Chloride) कहते हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) के स्टैंडर्ड के मुताबिक एक दिन में सिर्फ 5 ग्राम नमक (तकरीबन 2 ग्राम सोडियम)  का सेवन करना चाहिए. इससे ज्यादा सॉल्ट इनटेक हाई ब्लड प्रेशर का कारण बन सकता है, जिससे दिल की बीमारियों का रिस्क बढ़ जाता है.
एक दिन में कितना नमक खा सकते हैं?
डब्ल्यूएचओ (WHO) के अनुसार जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन दुनियाभर में मौत की बड़ी वजह बनता जा रहा है, आंकड़े इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि ज्यादातर लोग तय मानक से ज्यादा मात्रा में सोडियम इनटेक कर रहे हैं. तकरीबन 75 फीसदी नमक प्रोसेस्ड फूड के जरिए हमारे शरीर में जा रहा है.
नमक ले सकता है आपकी जानकई लो इनकम और मिडिल इनकम वाले देशो में लोग सॉल्ट इनटेक फिश सॉस या सोया सॉस के जरिए कर रहे हैं. अगर आप नकम का सेवन सीमित कर देंगे तो कार्डियोवैस्कुलर डिजीज (Cardiovascular Disease) से खुद को बचा पाएंगे.हर साल करीब 2.5 मिलियन मौत हार्ट अटैक और स्ट्रोक की वजह से होती है. इससे किडनी डिजीज का भी खतरा पैदा हो जाता है.
नमक का सेवन क्यों है जरूरी?ऐसा नहीं है कि नमक हमारे शरीर के लिए सिर्फ नुकसानदेह ही है. इसमें सोडियम और पोटैशियम दोनों ही चीजें पाई जाती है, जिससे शरीर में पानी का लेवल सही मात्रा में बना रहता है. इसकी मदद से बॉडी के तमाम हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंच पाता है. ये नर्वस सिस्टम और वेस्कुलर सिस्टम के फंक्शन में भी मदद करता है.
इन चीजों में होता है ज्यादा सोडियम-प्रॉसेस्ड मीट-कैन्ड मीट-सॉसेड-पिज्जा-व्हाइट ब्रेड-सॉल्टेड नट्स-कॉटेज चीज -सलाद ड्रेसिंग-फ्रेच फ्राइज-आलू के चिप्स-हॉट डॉग-अचार-सोया सॉस-फिश सॉस-टोमैटो सॉस-फ्रोजेन सी फूड

Disclaimer: प्रिय पाठक, संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित समस्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

EC to begin training poll officials in Bengal from Tuesday as part of voter roll revision exercise
Top StoriesSep 16, 2025

चुनाव आयोग बंगाल में मतदाता सूची संशोधन अभियान के हिस्से के रूप में मंगलवार से मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की शुरुआत करेगा

कोलकाता: वेस्ट बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए मतदान…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

गाय-भैंस में अगर दिखाई दे ये लक्षण, तो पशुपालक हो जाएं सावधान, तुरंत करें ये काम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान।

रायबरेली के डॉ इंद्रजीत वर्मा ने गलघोंटू बीमारी के लक्षण, बचाव और टीकाकरण पर जोर दिया रायबरेली :…

Scroll to Top