Uttar Pradesh

सिद्धार्थनगर: महिला पीआरडी को थाना प्रभारी ने पीटा, पीड़िता ने झाड़ू-पोछा, बर्तन धुलवाने का लगाया आरोप



हाइलाइट्ससिद्धार्थ नगर में महिला थाना प्रभारी ने महिला पीआरडी को पीटापीड़िता पीआरडी ने ने थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोपसिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में थाना प्रभारी द्वारा महिला पीआरडी की पिटाई का मामला सामने आया है. घटना जिले के महिला थाना की है. जहां जिले के महिला थाना पर तैनात महिला प्रभारी ने ड्यूटी के लिए आमद कराने आई महिला पीआरडी की पिटाई कर दी, जिसमें महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है. पीड़िता के साथ में काम कर रही साथियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

पीड़िता ने थाना प्रभारी पर कई गम्भीर आरोप लगाए

पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोपपूरे मामले को लेकर पीड़िता रीता पासवान ने महिला थाना प्रभारी मीरा चौहान के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने बताया कि महिला थाना प्रभारी पीआरडी के लोगों से घर के काम करवाती है. पीड़िता ने कहा कि थाना प्रभारी उन लोगों से झाड़ू पोछा, बर्तन धुलवाना और अन्य तरह के घरेलू काम करवाती हैं.पीड़िता को जिला अस्पताल लाने वाली पीआरडी महिला गुड़िया देवी ने कहा कि सारा मामला छुट्टी को लेकर था, जिसमें महिला थाना प्रभारी मीरा चौहान ने पीआरडी महिला रीता पासवान के साथ मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया.
पुलिस अधीक्षक ने कहा- जांच कराएंगेपूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि मामले की गहनता से जांच हो रही है. सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों की भी पड़ताल की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीओ सदर द्वारा जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi Adityanath, Siddharthnagar News, Uttarpradesh news, Uttarpradesh policeFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 21:17 IST



Source link

You Missed

TMC slams EC’s special voter list revision as ‘con job’; exercise begins in 12 states, UTs
Top StoriesNov 4, 2025

टीएमसी ने ईसी की विशेष मतदाता सूची की समीक्षा को ‘कॉन जॉब’ करार दिया; 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अभियान शुरू हो गया है।

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की विशेष गहन समीक्षा (SIR) मतदाता सूची की शुरुआत मंगलवार को नौ राज्यों और…

Scroll to Top