नई दिल्ली: क्रिकेट जगत में हाल के समय में भारतीय तेज गेंदबाजों का डंका हम सभी ने देखा है. वर्तमान में भारतीय तेज गेंदबाज चाहे भारत की धरती पर खेले या विदेश में, किसी भी टीम के लिए इन गेंदबाजों का सामना करना सबसे कठिन काम हो गया है. टीम में युवा गेंदबाजों को भी लगातार मौके मिल रहे है. लेकिन साल 2018 में टीम इंडिया से खेले एक तेज गेंदबाज का टीम में मौका ना मिलने पर अब दर्द बाहर आया है. ये नाम अब दूर-दूर तक सेलेक्टर्स की नजर में भी नहीं है.
चैंपियन खिलाड़ी का छलका दर्द
विराट कोहली की कप्तानी में 2008 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाले तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने टीम इंडिया में मौका ना मिलने पर अपना दर्द जाहिर किया है. सिद्धार्थ कौल ने भारत के लिए तीन टी20 और तीन वनडे खेले हैं. उन्हें वनडे में कोई विकेट नहीं मिला जबकि टी20 में उनके नाम चार विकेट हैं. लेकिन इसके बाद सिद्धार्थ को टीम में कभी मौका नहीं मिला. हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ कौल ने बताया कि घरेलू क्रिकेट की ज्यादा कवरेज नहीं होने के चलते उनके खेल की अनदेखी हुई. जिसके चलते उन्हें टीम में मौका नहीं मिला.
सेलेक्टर्स ने की अनदेखी
स्पोर्ट्सयारी से बातचीत में सिद्धार्थ कौल ने कहा,’ डॉमेस्टिक क्रिकेट भी चयन का पैमाना होना चाहिए क्योंकि कुछ खिलाड़ी जो आईपीएल नहीं खेलते हैं उनका भी अच्छा प्रदर्शन होता है. वे किसी दौरे का हिस्सा नहीं बन पाते. मैं अभी क्वारंटीन हूं नहीं तो मैं रणजी ट्रॉफी खेल रहा होता. यदि आप मेरा पिछले साल का ट्रेक रिकॉर्ड देखेंगे तो मैंने पांच मैच खेले और 28 विकेट लिए. इनमें से तीन बार एक पारी में पांच विकेट और एक हैट्रिक शामिल थी. टर्निंग ट्रेक पर मैंने दो फाइव विकेट हॉल लिए. एक बार ऐसा हरी घास वाली पिच पर किया. फिर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया. मैं इंडिया ए में भी नहीं चुना गया.’
फिर विराट के साथ खेलेंगे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ कौल आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. सिद्धार्थ इससे पहले 7 साल सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे हैं और दिल्ली की टीम के लिए भी एक सीजन खेल चुके हैं. सिद्धार्थ ने 54 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होने 8.59 की इकोनॉमी से 58 विकेट लिए हैं. 31 साल के इस खिलाड़ी का मानना है कि चाहे जो हो वे इस आईपीएल में अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहेगा. इसके अलावा 64 फर्स्ट क्वलास क्रिकेट में कौल ने 237 विकेट लिए है. ओवरऑल लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 170 विकेट भी दर्ज है.

Challenges in returning displaced people from relief camps
Status of resettlementIn the first week of July, the then Manipur Chief Secretary PK Singh had told the…