Sports

Siddarth Kaul Team India Virat kohli Rohit Sharma Shreyas Iyer IND Vs SL Asia Cup Domestic Cricket News | टीम इंडिया के इस गेंदबाज का फूटा गुस्सा, टीम में जगह नहीं मिलने पर सेलेक्टर्स पर निकाली भड़ास



नई दिल्ली: क्रिकेट जगत में हाल के समय में भारतीय तेज गेंदबाजों का डंका हम सभी ने देखा है. वर्तमान में भारतीय तेज गेंदबाज चाहे भारत की धरती पर खेले या विदेश में, किसी भी टीम के लिए इन गेंदबाजों का सामना करना सबसे कठिन काम हो गया है. टीम में युवा गेंदबाजों को भी लगातार मौके मिल रहे है. लेकिन साल 2018 में टीम इंडिया से खेले एक तेज गेंदबाज का टीम में मौका ना मिलने पर अब दर्द बाहर आया है. ये नाम अब दूर-दूर तक सेलेक्टर्स की नजर में भी नहीं है.
चैंपियन खिलाड़ी का छलका दर्द
विराट कोहली की कप्तानी में  2008 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाले तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने टीम इंडिया में मौका ना मिलने पर अपना दर्द जाहिर किया है. सिद्धार्थ कौल ने भारत के लिए तीन टी20 और तीन वनडे खेले हैं. उन्हें वनडे में कोई विकेट नहीं मिला जबकि टी20 में उनके नाम चार विकेट हैं. लेकिन इसके बाद सिद्धार्थ को टीम में कभी मौका नहीं मिला. हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ कौल ने बताया कि घरेलू क्रिकेट की ज्यादा कवरेज नहीं होने के चलते उनके खेल की अनदेखी हुई. जिसके चलते उन्हें टीम में मौका नहीं मिला.
सेलेक्टर्स ने की अनदेखी
स्पोर्ट्सयारी से बातचीत में सिद्धार्थ कौल ने कहा,’ डॉमेस्टिक क्रिकेट भी चयन का पैमाना होना चाहिए क्योंकि कुछ खिलाड़ी जो आईपीएल नहीं खेलते हैं उनका भी अच्छा प्रदर्शन होता है. वे किसी दौरे का हिस्सा नहीं बन पाते. मैं अभी क्वारंटीन हूं नहीं तो मैं रणजी ट्रॉफी खेल रहा होता. यदि आप मेरा पिछले साल का ट्रेक रिकॉर्ड देखेंगे तो मैंने पांच मैच खेले और 28 विकेट लिए. इनमें से तीन बार एक पारी में पांच विकेट और एक हैट्रिक शामिल थी. टर्निंग ट्रेक पर मैंने दो फाइव विकेट हॉल लिए. एक बार ऐसा हरी घास वाली पिच पर किया. फिर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया. मैं इंडिया ए में भी नहीं चुना गया.’
फिर विराट के साथ खेलेंगे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ कौल आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. सिद्धार्थ इससे पहले 7 साल सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे हैं और दिल्ली की टीम के लिए भी एक सीजन खेल चुके हैं. सिद्धार्थ ने 54 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होने 8.59 की इकोनॉमी से 58 विकेट लिए हैं. 31 साल के इस खिलाड़ी का मानना है कि चाहे जो हो वे इस आईपीएल में अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहेगा. इसके अलावा 64 फर्स्ट क्वलास क्रिकेट में कौल ने 237 विकेट लिए है. ओवरऑल लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 170 विकेट भी दर्ज है. 



Source link

You Missed

पालगाम हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के अवशेष डल लेक से बरामद
Uttar PradeshSep 21, 2025

आगरा के पेठे की तैयारी कैसे होती है, देश और विदेश में इसकी लोकप्रियता क्यों है, जानें कैसे तैयार होता है पेठा.

आगरा, ताजमहल की नगरी: पेठा सिर्फ एक मिठाई नहीं, बल्कि आगरा की पहचान और गौरव है. यह मिठास…

Unable to answer basic questions on Nicobar project: Congress slams Environment Minister
Top StoriesSep 21, 2025

निकोबार परियोजना पर मूलभूत प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाने के लिए कांग्रेस ने पर्यावरण मंत्री पर हमला बोला

ग्रेट निकोबार के ट्राइबल काउंसिल की चिंताओं को क्यों अनदेखा किया जा रहा है? क्यों इस परियोजना के…

Scroll to Top