सहवाग के तिहरे शतक फीके, शुभमन गिल का नया इतिहास, चकनाचूर गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड| Hindi News

admin

सहवाग के तिहरे शतक फीके, शुभमन गिल का नया इतिहास, चकनाचूर गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड| Hindi News



India vs England 2nd Test: टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी. अब दूसरे टेस्ट में उतरते ही इतिहास रच दिया है. गिल ने वो कारनामा कर दिखाया है जो अभी तक किसी भारतीय बल्लेबाज ने नहीं किया. पहली पारी में शुभमन गिल ने बतौर कप्तान 269 रन बनाने का कारनमा किया था. अब दूसरी पारी में भी खूंटा गाड़कर खड़े नजर आए. उन्होंने दिग्गज सुनील गावस्कर के 54 साल पुराने रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर दिया है जिसे रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज कभी छू भी नहीं पाए. 
सहवाग-नायर के तिहरे शतक भी फीके
टेस्ट क्रिकेट में एक जमाने में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों की तूती बोलती थी. लेकिन शुभमन गिल की बल्लेबाजी के सामने सहवाग और नायर के तिहरे शतक भी फीके पड़ चुके हैं. विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट में खूब नाम कमाया लेकिन कुछ आंकड़ों में गिल उनसे भी बेहतर नजर आए हैं. गिल बतौर कप्तान एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. इससे पहले बतौर कप्तान डबल सेंचुरी में भी उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. 
गावस्कर का रिकॉर्ड ध्वस्त
शुभमन गिल ने दूसरी पारी में भी आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने शानदार सेंचुरी जमाई. गिल एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. वीरेंद्र सहवाग और करुण नायर जैसे बल्लेबाज ट्रिपल सेंचुरी ठोकने के बावजूद भी पीछे रह गए. साल 1971 से एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था. लेकिन अब इस महारिकॉर्ड का ताज शुभमन गिल के सिर सज गया है. 
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG सीरीज के बीच BCCI का बड़ा फैसला, अचानक बदली इन मुकाबलों की तारीख, देखें नया शेड्यूल
लारा के रिकॉर्ड पर ग्रहण
शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन ठोके थे. जिसमें उन्होंने 30 चौके और 3 छक्के जमाए थे. एक पारी में दोहरा शतक और एक पारी में शतक ठोकने के बाद शुभमन गिल ने ब्रायन लारा के 400 रन पर भी ग्रहण लगा दिया है. उन्होंने एक टेस्ट में 350 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. गिल की पारी की बदौलत टीम इंडिया मुकाबले पर पूरी तरह शिकंजा कसती दिख रही है. 



Source link