Uttar Pradesh

शुरू करना है खुद का काम, नहीं समझ आ रहा क्या करें, इस स्कीम का उठाएं लाभ, घर बैठे छापें नोट – Uttar Pradesh News

Last Updated:August 02, 2025, 05:01 ISTPMFME Scheme : रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये योजना वरदान है. जिसे इसके बारे में पता चलता है हाथों-हाथ लाभ लेने निकल पड़ता है. इसकी मदद से खुद कारोबार शुरू करके इनकम पैदा कर सकते हैं.कन्नौज. यूपी में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये काम की खबर है. जिला उद्यान विभाग में एक जबरदस्त योजना लेकर आया है. इसके तहत खाद्य पदार्थ से संबंधित किसी भी तरह का रोजगार शुरू किया जा सकता है. विभाग की तरफ से 35% की सब्सिडी मिलेगी. जिला उद्यान विभाग अधिकारी सीपी अवस्थी बताते हैं कि युवाओं के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (पीएमएफएमई) योजना वरदान साबित हो रही है. अभी तक बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो इस योजना का लाभ लेकर अपना कारोबार शुरू करके एक अच्छी इनकम पैदा रहे हैं. बहुत से युवाओं ने आटा चक्की, स्पेलर सहित खाद्य पदार्थ से जुड़े इत्र उद्योग और छोटे-बड़े तमाम उद्योग शुरू किए हैं, जिससे उनको काफी लाभ मिल रहा है. इस योजना में आवेदन करना बेहद आसान है, विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, या हमारे विभाग में आकर आवेदन कर इस योजना से जुड़कर सपनों को साकार कर सकते हैं.

क्या है योजना

इस योजना में खाद संबंधित मैन्युफैक्चरिंग की यूनिट लगाई जाती है, जिसमें विभाग की ओर से 35% की सब्सिडी लाभार्थी को मिलती है. इसमें व्यक्ति अपने किसी भी खाद संबंधित यूनिट को बढ़ाने के लिए भी आवेदन कर सकता है. इस योजना से जुड़कर कन्नौज में अब तक 147 लोग लाभ ले चुके हैं. कन्नौज के इतर पार्क में इस विभाग से लाभ लेकर पहली यूनिट जल्द लगने वाली है. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है. जिला उद्यान विभाग कार्यालय में जाकर सीधे आवेदन भी किया जा सकता है.

पहले खुद लगाना होगा पैसा

जिला उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी बताते हैं कि युवा इस योजना से जुड़कर रोजगार करने के साथ-साथ रोजगार देने के लायक भी बन सकते हैं. इस योजना में खाद्य पदार्थ से संबंधित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए 35% की सब्सिडी मिलती है, जो लोन होने के बाद सीधे बैंक को जाती है. लाभार्थी को शुरुआत में अपना पैसा लगाना होता है, जिसके बाद सब्सिडी का पूरा पैसा विभाग की ओर से बैंक को दे दिया जाता है.Location :Kannauj,Uttar PradeshFirst Published :August 02, 2025, 05:01 ISThomecareerशुरू करना है खुद का काम, इस स्कीम का उठाएं लाभ, घर बैठे छापें नोट

Source link

You Missed

Uttarakhand villages impose Rs one lakh fine on liquor, fast food at weddings
Top StoriesNov 22, 2025

उत्तराखंड के गांवों ने शादियों में शराब और फास्ट फूड पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है

उत्तराखंड के दूरस्थ जौनसार-बावर क्षेत्र के 25 गांवों ने एक दिलचस्प कदम उठाकर विलासिता को कम करने और…

Scroll to Top