Uttar Pradesh

शुक्रवार को सुलगा यूपी: सीएम योगी की सख्ती के बाद 136 उपद्रवी गिरफ्तार, बड़े एक्शन की तैयारी



लखनऊ. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में हुई पथराव और उपद्रव की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवर दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश हैं. इसके बाद यूपी में विभिन्न शहरों से करीब 136 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. दोषियों की संपत्ति जप्ती के साथ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में हुई हिंसक घटनाओं को पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. 5 कालीदास मार्ग में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अपराधियों एवं शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के शांति प्रिय माहौल को जो भी खराब करने को कोशिश करे प्रशासन उस के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे. सीएम की सख्ती के बाद यूपी पुलिस ने कई शहरों में उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रदर्शनकारियों के चेहरों को चिन्हित किया जा रहा है. अभी तक 136 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इन शहरों से हुईं उपद्रवियों की गिरफ्तारियांयूपी के जिन शहरों में शुक्रवार को मस्जिदों से निकली भीड़ ने प्रदर्शन उपद्रव किया वहां पुलिस ने मामले दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है. अब तक 136 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. जिन शहरों से गिरफ्तारियां हुईं उनमें सहारनपुर से 45, प्रयागराज से 37, हाथरस से 20, मुरादाबाद से 7, फिरोजाबाद से 4 और अंबेडकर नगर से 23 लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं.
सऊदी अरब से युवक ने किया भारत बंद होने का ट्वीट, पुलिस की सख्ती पर मांगी माफीवहीं उन्नाव के युवक ने सऊदी अरब में रहकर भारत बंद होने का किया ट्वीट किया, जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई. उन्नाव जिला प्रशासन ने ट्वीट पर तत्काल एक्शन लेते हुए युवक के परिजनों को हिरासत में ले लिया. जुमे की नमाज पर भारत बंद का ट्वीट करने वाले युवक समीर के परिजनों से घंटो पूछताछ की गई. डिप्टी एसपी ने युवक के बारे में पूरी जानकारी जुटाई है. युवक से फोन पर बातचीत कर कड़ी फटकार भी लगाई गई है. पुलिस की फटकार के बाद युवक ने ट्वीट डिलीट कर माफी मांग ली है. पूछताछ के बाद देर शाम युवक के माता पिता को पुलिस ने थाने से छोड़ दिया. युवक अचलगंज थाना क्षेत्र के हड़हा गांव का रहने वाला है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi Adityanath, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 23:24 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top