Sports

Shubman Gill will be a big player like sachin tendulkar and virat kohli says robin uthappa IPL 2023 | Team India: सचिन-विराट की बराबरी करेगा ये युवा भारतीय, इस दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी



Team India: टीम इंडिया के लिए तीनों  फॉर्मेट में डेब्यू चुके एक युवा क्रिकेटर ने इन दिनों सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा हुआ है. आईपीएल 2023 में खेलते हुए इस क्रिकेटर ने अभी तक घातक बल्लेबाजी की है. इस बीच एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने कहा है कि इस खिलाड़ी में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसी बल्लेबाजी करने की क्षमता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस दिग्गज ने की तारीफटीम इंडिया के लिए खेल चुके रॉबिन उथप्पा ने गुजरात टाइटंस के लिए मौजूदा सीजन में घातक बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल की तरफ की है. उन्होंने कहा है कि गिल इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा है कि वह आने वाले समय में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसी बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं. मुझे उनमें वो काबिलियत दिखाई देती है.
कोहली ने भी की थी तारीफ
बता दें कि गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए गिल ने हाल ही में शतक ठोक दिया था. इसके बाद विराट कोहली ने अपनी इंस्टास्टोरी पर उनकी फोटो शेयर की और कुछ ऐसा लिखा है, जो जमकर वायरल हो रहा है. कोहली ने गिल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य भी बताया है. कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘वहां क्षमता है तो वहां फिर गिल है. आगे बढ़ो और अगली पीढ़ी की अगुआई करो.’
गिल का शानदार फॉर्म जारी 
आईपीएल 2023 में शुभमन गिल का बल्ला आग उगल रहा है. 23 साल के इस युवा खिलाड़ी ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 58 गेंद पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने अभी तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें 576 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 34.87 की रही.
जरूर पढ़ें 



Source link

You Missed

Uttarakhand Assembly’s special session on 25-year journey adjourned amid heated exchanges
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष सत्र में 25 साल की यात्रा पर चर्चा के दौरान हुई गर्मागर्म बहस के बीच समाप्त हुआ।

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष बैठक, जिसमें राज्य के 25 वर्षों के विकास यात्रा और भविष्य के रोडमैप पर…

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Scroll to Top