Shubman Gill Towel Picture: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज और आईपीएल में बल्ले से धुआंधार प्रदर्शन कर रहे ओपनर शुभमन गिल ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसमें वह टॉवल पहने दिख रहे हैं. लोग इस तस्वीर को देखकर उनकी तुलना बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम से कर रहे हैं. इतना ही नहीं, तरह-तरह के कमेंट भी फोटो पर आ रहे हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
23 साल के शुभमन गिल ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- थर्स्ट-Trap. फोटो पर अभी तक बड़ी संख्या में कमेंट्स कर रहे हैं.
trap pic.twitter.com/vKEUs5RoVH
— Shubman Gill (@ShubmanGill) May 22, 2023
शुभमन गिल ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी टीम केलिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वह अभी तक 14 मैचों में 680 रन जोड़ चुके हैं. उनसे ऊपर आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी हैं. डुप्लेसी ने 730 रन बनाए हैं. गिल की टीम गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ का टिकट भी कटा लिया है. ऐसे में गिल के पास ऑरेंज कैप हासिल करने का भी मौका है.
Source link
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

