Team India Players Yo-Yo Test: टीम इंडिया बेंगलुरु के समीप अलूर में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के ग्राउंड पर एशिया कप 2023 के लिए तैयारियों में लगी हुई है. हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कैंप की शुरुआत से पहले यो यो टेस्ट दिया. विराट कोहली ने हाल में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए फैंस को बताया था कि उन्होंने यो यो टेस्ट में 17.2 का स्कोर बनाया हैं. लेकिन अब टीम के एक युवा खिलाड़ी ने यो यो टेस्ट में विराट को पछाड़ दिया है. Yo-Yo Test में विराट से आगे निकला ये खिलाड़ीभारतीय टीम के खिलाड़ी 30 अगस्त से शुरु हो रहे एशिया कप 2023 से पहले नियमित फिटनेस टेस्ट से गुजर रहे हैं, जिसमें युवा शुभमन गिल यो-यो टेस्ट में 18.7 के स्कोर से टॉप पर रहे हैं. यो-यो टेस्ट कराने वाले सभी क्रिकेटरों ने 16.5 का कट-ऑफ स्तर पार कर लिया है. विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के अनुसार 17.2 का स्कोर बनाया. वहीं, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और केएल राहुल इन पांच क्रिकेटरों को छोड़कर सभी इस टेस्ट को कर चुके हैं.
टीम के सभी खिलाड़ियों ने पास किया यो-यो टेस्ट
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘यो-यो टेस्ट एक एयरोबिक एंड्योरेंस फिटनेस टेस्ट है, जिसमें नतीजे इसे देखते हुए अलग हो सकते हैं कि आप आखिरी मैच कब खेले और पिछले हफ्ते आप कितने कार्यभार से गुजरे हो. गिल का सबसे ज्यादा 18.7 स्कोर रहा. ज्यादातर खिलाड़ियों ने 16.5 से 18 के बीच स्कोर किया.’ बीसीसीआई ने यह फिटनेस कम अनुकूलन शिविर का आयोजित किया है क्योंकि अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले यही एकमात्र विंडो थी. सूत्र ने कहा, ‘अगर खिलाड़ियों के पास दो टूर्नामेंट के बीच समय रहता है तो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की खेल विज्ञान टीम भारतीय टीम के खेल स्टाफ के साथ मिलकर सभी अनिवार्य परीक्षण करती है.’
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: संजू सैमसन
(INPUT- PTI)
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…