Sports

shubman gill super flop show ishan kishan may be the opening partner of rohit in next match world cup 2023 | Team India: शुभमन गिल का सुपरफ्लॉप शो, श्रीलंका के खिलाफ ये विस्फोटक बल्लेबाज बनेगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर!



India vs Sri Lanka: टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 अब तक बेहद ही शानदार रहा है. टीम ने अजेय रहते हुए लगातार 6 मैच अपने नाम कर लिए हैं और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. सेमीफाइनल की राह भारत के लिए बेहद ही आसान है. बचे हुए 3 में से सिर्फ एक जीत टीम इंडिया को टॉप-4 में जगह दिला देगी. लेकिन बड़ा सवाल है शुभमन गिल की फॉर्म को लेकर. गिल अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. ऐसे में हो सकता है श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच में रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर बदला हुआ दिखे. अगर ऐसा होता है तो इस विस्फोटक बल्लेबाज को प्लेइंग-11 में जगह मिलने के पूरे चांस हैं.
खामोश है गिल का बल्लावर्ल्ड कप 2023 में डेंगू के चलते शुरुआती दो मैच मिस करने वाले शुभमन गिल का अब तक बेहतरीन फॉर्म नहीं दिखा है. पाकिस्तान के मैच से उनकी प्लेइंग-11 में वापसी हुई, लेकिन अभी तक वह जिस खेल के लिए जाने जाते हैं, वह नहीं दिखा सके हैं. अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे गिल 4 मैचों में सिर्फ 104 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है. उनका सर्वाधिक स्कोर 53 रन रहा है जोकि न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए थे. ऐसे में टीम श्रीलंका के मैच में एक्सपेरिमेंट कर सकती है.
ये खिलाड़ी बन सकता है रोहित का ओपनिंग पार्टनर
शुभमन गिल के प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया नॉकऑउट मैचों से पहले ईशान किशन को मौका दे सकती है. ईशान किशन विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई मैचों में ऐसा करके भी दिखाया है. रोहित शर्मा के साथ वह पहले भी ओपन कर चुके हैं. इसके साथ ही वह विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं. ऐसे में हो सकता है कि शुभमन गिल को ड्रॉप पर किशन को प्लेइंग-11 में मौका दे.
भारत का लाजवाब सफर
टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 में अब तक के सफर पर नजर डालें तो क्या ही कहने. बल्लेबाज और गेंदबाज, दोनों ने ही गजब का प्रदर्शन करते हुए टीम को सेमीफाइनल में लगभग जगह दिला दी है. ऑस्ट्रलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश को हराकर खिलाड़ियों का हौसल सातवें आसमान पर है. टीम 12 अंकों के साथ टॉप पर है. टॉप-4 में जगह बनाने के लिए भारत को बचे 3 में से एक मैच जीतना होगा. जिस तरह से टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक रहा है, आगे भी ऐसा ही रहा तो वर्ल्ड कप ट्रॉफी ज्यादा दूर नहीं है.



Source link

You Missed

ऋतिका संग WC फाइनल देखने पहुंचे रोहित, स्‍क्रीन पर दिखते ही गूंजा स्‍टेडियम
Uttar PradeshNov 2, 2025

प्रदूषण पर ‘जीरो टॉलरेंस’, जाजमऊ की 20 टैनरियों पर PCB का शिकंजा, 9 से वसूला गया लाखों का जुर्माना

कानपुर न्यूज़: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जाजमऊ की 20 टैनरियों पर शिकंजा कस दिया है. क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी…

Any act of violence will not be tolerated during ensuing Bihar polls: CEC
Top StoriesNov 2, 2025

बिहार चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार के हिंसा का कोई भी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सीईसी

लखनऊ: मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ग्यानेश कुमार ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान होने वाले किसी…

Trump administration pressures Lebanon to disarm Hezbollah by 2025
WorldnewsNov 2, 2025

ट्रंप प्रशासन ने लेबनान को 2025 तक हिजबुल्लाह को हथियार से वंचित करने के लिए दबाव डाला

अमेरिकी प्रशासन ने लेबनान सरकार पर दबाव डाला है कि वह ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह को हथियारों…

Scroll to Top