Sports

shubman gill spotted at ahmedabad aiport ahead of india pakistan clash on 14 october world cup 2023 ind vs pak | Shubman Gill: भारत-पाक मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचे शुभमन गिल, डेंगू होने के बाद पहली बार आए नजर



Shubman Gill Reached Ahmedabad: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का कॉन्फिडेंस हाई है. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी और इसके बाद अफगानिस्तान को धोकर टीम के हौसले बुलंद हैं. अब बारी है उस महामुकाबले की जिसका कई महीनों से क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार का रहे थे. जी हां, भारत की अगली भिड़ंत पाकिस्तान के साथ है. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजी शुभमन गिल अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.
अहमदाबाद पहुंचे गिल
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से 2 दिन पहले डेंगू की चपेट में आए हुए शुभमन गिल अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मास्क पहने एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. बता दें कि गिल डेंगू बुखार से बीमार होने के चलते टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप के शुरूआती दोनों मुकाबले खेलने में असमर्थ रहे थे. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेलेंगे या नहीं.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2023
बैटिंग कोच ने दिया था अपडेट
टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले  प्रेस कांफ्रेंस कर शुभमन गिल के हेल्थ पर अपडेट दिया था. उन्होंने कहा, ‘वह अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं. उन्हें अस्पताल में सिर्फ ऐतिहात के तौर पर भर्ती कराया गया था. अब वह अस्पताल से वापस होटल आ चुके हैं. वह लगातार मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और हमें आज भी उन्हें लेकर अपडेट मिलेगा. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे.’
घातक फॉर्म में हैं गिल
शुभमन गिल के लिए साल 2023 अब तक बेहद शानदार रहा है. शुभमन गिल ने इस साल वनडे में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1230 रन बनाए हैं. वह इस साल भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. गिल ने वनडे करियर में अब तक 35 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 66.10 की औसत से 1917 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में वह दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. पिछले 4 वनडे मैचों में वह 2 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं.



Source link

You Missed

SC rejects Varavara Rao’s petition seeking changes in his bail conditions
Top StoriesSep 20, 2025

भारत के उच्चतम न्यायालय ने वरवरा राव की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने अपनी जमानत की शर्तों में बदलाव की मांग की थी।

अनंद ग्रोवर, राव के लिए पेश हुए वरिष्ठ वकील ने कहा कि कार्यकर्ता चार साल से जमानत पर…

Manoj Bajpayee Interview: I was going through an existential crisis; wanted to leave the industry
EntertainmentSep 20, 2025

मानोज बाजपेयी का इंटरव्यू: मैं अस्तित्ववादी संकट से गुजर रहा था, उद्योग छोड़ना चाहता था

मानोज बाजपेयी के प्रशंसकों के लिए खुला बफेट। अभिनेता ओटीटी पर इंस्पेक्टर जेंडे के साथ हंसमुख हैं, जो…

Tighten cyber security measures in Smart Cities: MHA to housing ministry
Top StoriesSep 20, 2025

स्मार्ट सिटीज में साइबर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए MHA आवास मंत्रालय को निर्देश देगा

नई दिल्ली: साइबर हमलों में बढ़ती चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने शहरी…

Scroll to Top