Sports

Shubman Gill smashed hundred back to back centuries for indian captain equalled gavaskar dravid record | शतक पर शतक! गिल ने अंग्रेजों की फिर उधेड़ी बखिया, लगातार दूसरे टेस्ट में सेंचुरी ठोक रचा इतिहास



Shubman Gill Century: शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी काफी भा रही है. इंग्लैंड दौरे के लगातार दूसरे मुकाबले में उनका बल्ला गरजा. 25 साल के इस युवा बल्लेबाज ने सीरीज के लगातार दूसरे टेस्ट में शतक ठोक आलोचकों के मुंह पर तमाचा लगाया है. लीड्स में हुए पहले मुकाबले में गिल ने 147 रन की पारी खेली थी. अब एजबेस्टन में जारी टेस्ट मैच के पहले ही दिन उन्होंने सैकड़ा जमा दिया है. दिलचस्प यह है कि लीड्स में भी गिल ने पहले ही दिन शतक ठोका था. एजबेस्टन में गिल ने 199 गेंदों में शतक पूरा किया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.
गिल ने ठोका एक और शतक
गिल का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के तीसरे सेशन में शतक जड़ा. गिल 94 रन पर बैटिंग कर रहे थे, जब वह लगातार दो चौके लगाकर शतक तक पहुंचे. गिल ने 199वीं गेंद पर शतक बनाया. यह गिल के टेस्ट करियर का 7वां सैकड़ा है. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका 16वां शतक है. इसके सेंचुरी के साथ ही उन्होंने सुनील गावस्कर, विजय हजारे और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के एक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.
गावस्कर-कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी
दरअसल, गिल ने बतौर कप्तान भारत के लिए शुरुआती दो टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले दिग्गज सुनील गावस्कर, विराट कोहली और शुभमन गिल की बराबरी कर ली. इन तीनों दिग्गजों ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालते ही शुरुआती दो मैचों में शतक जमाए थे. हालांकि, विराट कोहली ने शुरुआती तीन मैचों में यह कमाल किया है, जिससे वह लिस्ट में सबसे आगे हैं. इस रिकॉर्ड के अलावा गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने हैं. उनसे पहले विजय हजारे और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने यह करिश्मा किया है.
इस क्लब में भी मारी एंट्री
गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. लीड्स और एजबेस्टन में शतक से पहले उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेले अपने पिछले टेस्ट मैच में भी सेंचुरी बनाई थी. गिल ने मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिलीप वेंगसरकर, राहुल द्रविड़ की बराबरी की, जो यह कमाल कर चुके हैं. बता दें कि राहुल द्रविड़ ने 2002 और 2008-2011 में दो बार यह कमाल किया है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

प्राइवेट से ज्यादा हाईटेक बनाए जाएंगे ग्रेटर नोएडा ये 2 सरकारी स्कूल, केंद्र की स्कीम से 1000 छात्रों को सीधा लाभ

Last Updated:December 17, 2025, 04:31 ISTGreater Noida News : सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के…

Veggie Vendor Held for Indecency
Top StoriesDec 17, 2025

Veggie Vendor Held for Indecency

Hyderabad:A vegetable vendor who was seen in a video purportedly vegetables on his private parts before selling them…

Scroll to Top