Sports

shubman gill selected for indian t20 team for new zealand tour indian cricket team opening batsman | Team India: भारत के इस खिलाड़ी ने दिया बेहद चौंकाने वाला बयान, कहा-दिखाना होगा मैं इसके लायक…



India tour of New Zealand and Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है. इसके लिए सेलेक्टर्स ने टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में सेलेक्टर्स ने शुभमन गिल को भी जगह दी है. भारतीय टीम में जगह मिलने पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. गिल घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. आइए जानते हैं, उसके बारे में. 
शानदार फॉर्म में हैं गिल 
शुभमन गिल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 55 गेंदों में 126 रनों की पारी खेली. इसके बाद शुभमन गिल ने कहा कि यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, खासकर जब यह ईडन में आया है. गिल ने पंजाब की ओर से सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ इस प्रारूप में अपना पहला शतक जड़ा. पंजाब ने नौ रन से मैच जीता. 
मौके के हूं लायक 
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम में जगह बनाने के बाद शुभमन गिल ने कहा, ‘खास तौर पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर जब आप पिच पर समय बिताते हैं और रन बनाते हैं तो इससे काफी आत्मविश्वास मिलता है.’ उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, ‘किसी भी फॉर्मेट में भारतीय टीम में चुना जाना एक अच्छा अहसास है. अब मुझे यह दिखाना होगा कि मैं इस मौके के लायक हूं.’
टेस्ट टीम के हैं अहम सदस्य 
शुभमन गिल (Shubman Gill) वनडे और टी20 टीम के अहम सदस्य है. वेस्टइंडीज टूर पर उन्होंने ओपनिंग करते हुए कई शानदार पारियां खेली थीं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाई कर सके. उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों में 579 रन बनाए हैं. वहीं, 12 वनडे मैचों में भी 579 रन जड़े हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. वह अभी सिर्फ 23 साल के हैं. 
(इनपुट: भाषा)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Eastern command gears up for major tri-service exercise ‘Poorvi Prachand Prahar’
Top StoriesNov 4, 2025

पूर्वी कमान ‘पूर्वी प्रचंड प्रहार’ नामक बड़े त्रि-सेवा अभ्यास के लिए तैयार हो रही है

नई दिल्ली: भारत ने एकीकृत त्रि-सेवा अभियान की ओर बढ़ते हुए, पूर्वी कमान पूर्वी प्राचीन प्रहार नामक एक…

Seven dead, 16 injured as passenger train collides with goods train in Chhattisgarh
Top StoriesNov 4, 2025

छत्तीसगढ़ में एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के टकराने से सात लोगों की मौत, १६ घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) क्षेत्र के तहत एक घटना में कम से…

Scroll to Top