Shubman Gill Run Out Controversy: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला खेला गया. सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए इस मैच में शुभमन गिल ने 76 रनों की दमदार पारी खेली. उन्होंने 38 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए. पारी के 13वें ओवर में गिल को रन आउट दिया गया. हालांकि, अंपायर के इस फैसले पर विवाद हो गया. डगआउट पहुंचे गिल अंपायर से भिड़ गए और बहस करने लगे.
रन आउट पर बवाल
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रन आउट दिए जाने के बाद गुस्से में आए शुभमन गिल ने अंपायर से बहस की. पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिल को रन आउट दिया गया. जोस बटलर ने जीशान अंसारी की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेला और एक रन के लिए कहा. हर्षल पटेल ने तेजी से गेंद को पकड़ा और स्ट्राइकर एंड की ओर एक फ्लैट थ्रो मारा. गिल स्ट्राइकर छोर पर पहुंच नहीं पाए. हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं था कि गिल क्रीज से बाहर थे, लेकिन मामला यहां फंस गया कि क्या विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने गेंद हाथ में लेकर स्टंप उड़ाए.
अंपायर से भिड़े गिल
विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने जिस तरह से गिल को रनआउट किया, वह बहुत करीबी मामला था, क्योंकि विकेटकीपर के ग्लव्स और गेंद एक ही समय पर स्टंप्स के करीब थे. मामला बहुत ही करीबी लग रहा था और इसे रिव्यू के लिए ऊपर भेजा गया. थर्ड अंपायर ने चेक किया कि बेल्स क्लासेन के दस्तानों से गिरे हैं या गेंद से. कई रिप्ले और एंगल के बाद, अंपायर ने निष्कर्ष निकाला कि गेंद स्टंप से टकराई थी. अंपायर ने अपना फैसला फील्डिंग टीम के पक्ष में सुनाया. लेकिन गिल इस फैसले से स्तब्ध और स्पष्ट रूप से गुस्से में दिखे. हालांकि, उनके पास पवेलियन लौटने के अलावा कोई चारा नहीं था. मैदानी अंपायर को तो उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन डगआउट पहुंचे गिल टीवी अंपायर माइकल गॉफ के साथ बहस करते नजर आए.
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 2, 2025
— Gillfied (@Gill_Iss) May 2, 2025
— (@xyvayu) May 2, 2025
— Silly Point (@FarziCricketer) May 2, 2025
गिल ने खेली शानदार पारी
शुभमन ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 38 गेंदों पर 76 रनों की पारी के दौरान कुछ बेहतरीन शॉट लगाए. शुभमन की पारी में 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे. रन आउट दिए जाने से पहले गिल शानदार दिखे. गिल ने सिर्फ 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने साई सुदर्शन के साथ पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े, जिन्होंने खुद 23 गेंदों पर 48 रनों की आक्रामक पारी खेली. इसके बाद गिल ने जोस बटलर के साथ मिलकर 52 रन जोड़े और गुजरात को 200 के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. इस पारी के गिल के सीजन में 10 मैचों में 465 रन हो गए हैं. वह साई सुदर्शन और सूर्यकुमार यादव के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.