ICC T20 Rankings, Shubman Gill: युवा बल्लेबाज शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में टी20 सीरीज में एक मैच को छोड़कर कुछ खास नहीं कर पाए. गिल ने 4 मैचों में 25 रन बनाए जबकि एक मैच में उन्होंने 77 रनों की पारी खेली. इसके बावजूद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से बुधवार को उन्हें बड़ा तोहफा मिला.
गिल को फायदाभारत के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) बुधवार को जारी नवीनतम आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में करियर के सर्वश्रेष्ठ 25वें स्थान पर पहुंच गए. उनके साथी सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के अंतिम 2 मैच में 77 और 9 रन की पारी खेलने वाले गिल को 43 स्थान का फायदा हुआ है.
यशस्वी को पार्टनरशिप का फायदा
इससे पहले गिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 30 थी जो उन्होंने इस साल अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रन की पारी के बाद हासिल की थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच में गिल और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 165 रनों की पार्टनरशिप की थी जो भारत की ओर से पहले विकेट की संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ साझेदारी थी. यशस्वी जायसवाल 88वें पायदान पर हैं.
कुलदीप यादव को 23 स्थान का फायदा
फ्लोरिडा के लॉडरहिल में चौथे मैच में 2 विकेट की बदौलत कलाई के स्पिनर कुलदीप (Kuldeep Yadav) 23 स्थान की छलांग के साथ 28वें पायदान पर हैं. भारत के खिलाफ सीरीज 3-2 से जीतने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. अंतिम मैच में 55 गेंद में नाबाद 85 रन की पारी खेलने वाले ब्रैंडन किंग पांच स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. काइल मेयर्स 2 स्थान आगे बढ़कर 45वें जबकि शिमरोन हेटमायर 16 स्थान के फायदे से 85वें स्थान पर हैं.
विंडीज प्लेयर्स को भी इनाम
विंडीज प्लेयर्स को भी अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. गेंदबाजों में अकील हुसैन अब 11वें स्थान पर हैं. उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है. पूर्व कप्तान जेसन होल्डर 85वें पायदान पर हैं. चार विकेट की बदौलत रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) 63वें स्थान पर हैं. उन्हें 20 स्थान का फायदा हुआ है.

Pak Beat UAE to Set Up India Rematch in Asia Cup
Dubai: Pakistan made short work of an inexperienced UAE batting unit by winning their last group league game…