Sports

shubman gill praised his players whole heartedly after hat trick of victories called bowlers game changers | GT vs SRH: जीत की हैट्रिक लगाने के बाद गिल ने दिल खोलकर की खिलाड़ियों की तारीफ, इन्हें बताया गेम चेंजर्स



Shubman Gill: सनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटाकर जीत की हैट्रिक लगाने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान गदगद नजर आए. उन्होंने अपने साथियों की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने गेंदबाजों को गेम चेंजर बताया. गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में 7 विकेट से पटखनी दी. इसके साथ ही गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसके 6 अंक हो गए हैं.
जीत से गदगद हुए गिल
शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद कहा कि गेंदबाज ‘गेम चेंजर्स’ हैं, विशेषकर इस फॉर्मेट में. गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन देकर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद गिल (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. सिराज के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर के दो-दो विकेट चटकाने से सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी. 
इन्हें बताया गेम चेंजर्स
गिल ने मैच के बाद कहा, ‘गेंदबाज मैच का रूख बदल देते हैं, विशेषकर इस फॉर्मेट में. काफी लोग टी20 में बल्लेबाजी और हिटिंग की बात करते हैं, लेकिन हमें लगता है कि मैच गेंदबाजों द्वारा जीते जाते हैं. इसलिए इस फ्रेंचाइजी में गेंदबाजों को काफी तवज्जो दी जाती है.’ गिल ने आगे कहा, ‘हम मैदान पर हर जगह शॉट खेलना चाहते थे. यही बात मेरे और वाशिंगटन सुंदर के बीच हुई. MI के खिलाफ मैच में वह (सुंदर) पैड पहने हुए थे, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर नियम के अनुसार, आपको कई बार अपनी योजनाएं बदलनी पड़ती हैं. आज जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, वह शानदार थी. इस तरह की कोई बातचीत नहीं हुई, यह सब अच्छे क्रिकेटिंग शॉट खेलने के बारे में था और एक बार जब हमने 30-40 रन की साझेदारी कर ली, तो यह खेल को वहीं से आगे ले गया. वह (मोहम्मद सिराज) गेंदबाजी और फील्डिंग के दौरान जो ऊर्जा लेकर आते हैं, वह संक्रामक है.’
क्या बोले पैट कमिंस?
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘यह हैदराबाद का पारंपरिक विकेट नहीं है, यह बहुत मुश्किल था. अंत में यह विकेट उतना स्पिन भी नहीं कर रहा था जैसा हमने सोचा था. हमारा स्कोर भी अच्छा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

strange mla got photo Click with person sitting on wheelchair suddenly stood up viral video, ये तो जादुई व्हील चेयर है! जिसने भी देखा ये वायरल वीडियो, दंग रह गया, विधायक ने खुद ही बताया सच

सुल्तानपुर: यूपी का सुल्तानपुर इस समय सुर्खियों में है. यहां पर एक अजब-गजब का मामला सामने आया है,…

Scroll to Top