Sports

shubman gill on tinder app dating fan girl indian cricket team poster in nagpur | Shubman Gill: शुभमन गिल ने मान लिया इस खूबसूरत फैन गर्ल का प्रपोजल! लोग बोले-सारा का अब क्या होगा?



Indian Cricket Team: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी टेस्ट मैच होता है, तो दोनों देश के फैंस रोमांचित होते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही शुभमन गिल चर्चाओं में आ गए. टीम इंडिया की बैटिंग ताकत के रूप में अपनी पहचान बना रहे गिल ने एक डेटिंग ऐप पर ही अकाउंट बनाकर सनसनी मचा दी है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
वायरल हुई थी ये फोटो 
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में तूफानी सेंचुरी लगाई थी. उन्होंने 126 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद एक फैन गर्ल की तस्वीर हाथ में गिल का फोटो लिए वायरल हो गई, जिसमें उसने एक पोस्ट में डेटिंग ऐप टिंडर से शुभमन से मैच करवाने की गुहार लगाई थी.
“Tujhe dekh ke hass rahi hai” vibe pic.twitter.com/oaB2r2YQc8
— Shivani (@meme_ki_diwani) February 2, 2023
जब फैन गर्ल की फोटो वायरल हुई तब डेटिंग ऐप ने मौके को भुनाते हुए नागपुर शहर में होर्डिंग लगवा दिए, जिसमें इस लड़की की तस्वीर थी और लिखा था- ‘शुभमन इधर तो देख लो’. शुभमन इस वक्त नागपुर में हैं जहां वह टेस्ट सीरीज खेलेंगे. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खुद उमेश यादव ने पोस्ट की थीं. 
Poora Nagpur bol raha hai, @ShubmanGill ab toh dekh le pic.twitter.com/9iaW2BBtZY
— Umesh Yaadav (@y_umesh) February 3, 2023
शुभमन गिल ने पूरी की मुराद 
शुभमन गिल ने डेटिंग ऐप टिंडर पर अपना अकाउंट बना लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लिखा, ‘देख तो लिया, अब तुम देखो ठीक से’. बाद में गिल ने बताया कि यह एक ऐड पोस्ट है, जिसे टिंडर ने करवाया है. 

पिछले कुछ समय से शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. वह भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. उन्होंने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की जरूरत नहीं




Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top