Sports

Shubman Gill may break the Virat Kohlis big record in the match against Chennai super kings IPL 2023 Final | IPL 2023: आईपीएल फाइनल में इतिहास रचेंगे शुभमन गिल! कोहली के इस ‘विराट’ रिकॉर्ड से मात्र 2 रन दूर



Shubman Gill IPL Records: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई(आज) चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरत टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये महामुकाबला खेल जाएगा. इस बड़े मैच में घातक फॉर्म में चल रहे गुजरात के स्टार ओपनर शुभमन गिल एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं. वह नंबर 1 बनने से मात्र 2 रन से दूर हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
घातक फॉर्म में हैं गिल  गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल ने अपने पिछले तीन मैचों में लगातार शतक जड़कर दुनिया को दिखा दिया है कि वह आने वाले समय में किस दर्जे के खिलाड़ी बनने वाले हैं. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक जड़कर उन्होंने कई बड़े कीर्तिमान चुटकियों में ध्वस्त कर दिए थे. अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 फाइनल में वह अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं. विराट कोहली को पीछे छोड़कर उनके पास नंबर-1 बनने का शानदार मौका है. 
कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड होगा चकनाचूर!
विराट कोहली का यह आईपीएल सीजन बेहद ही शानदार रहा. उनकी मौजूदा सीजन में बल्लेबाजी देखकर कुछ-कुछ 2016 की याद आ गई. जहां उन्होंने 4 ताबड़तोड़ शतक ठोकते हुए 973 रन बना डाले थे. उस सीजन में उन्होंने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 364 रन बनाए थे. विराट का ये रिकॉर्ड अब शुभमन गिल के निशाने पर है. गिल के पास 6 सीजन के बाद यह रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है. गिल ने मौजूदा सीजन में 363 रन बना लिए हैं. अगर आज के मैच में वह 2 रन बना लेते हैं तो वह एक सीजन में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
इस रिकॉर्ड की भी कर सकते हैं बराबरी
शुभमन गिल के पास विराट कोहली के एक और बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है. गिल ने मौजूदा सीजन में अभी तक 16 मैचों में 851 रन बना लिए हैं. वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पिछले तीन मैचों में लगातार तीन शतक ठोककर उन्होंने जिस तरह की लय दिखाई है वह फाइनल मैच में भी शतक जड़ सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो वह विराट कोहली के एक सीजन में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. कोहली के अलावा जोस बटलर भी एक सीजन में 4 शतक लगा चुके हैं.



Source link

You Missed

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

Scroll to Top