India vs England 3rd Test: इंग्लैंड में टीम इंडिया मेजबानों से आंख-से-आंख मिलाती नजर आ रही है. पहले टेस्ट में हार मिली जिसका हिसाब बर्मिंघम की ऐतिहासिक जीत से हुआ. जीत के नायक कप्तान शुभमन गिल रहे जिन्होंने 430 रन ठोके. अब लॉर्ड्स में शुभमन गिल को इंग्लैंड की तरफ से खुला चैलेंज मिल गया है. गिल के सामने इंग्लिश टीम उस गेंदबाज को उतारेगी जिसने आईपीएल में उन्हें चारो खाने चित कर दिया था. इंग्लैंड के दो दिग्गजों ने इस ‘महाजंग’ के बारे में विस्तार से चर्चा की. तीसरा टेस्ट 10 जुलाई को खेला जाएगा.
कौन है वो गेंदबाज?
इंग्लैंड के स्टार जोस बटलर और स्टुअर्ट ब्रॉड ने शुभमन गिल की फॉर्म के बारे में बात की. उन्होंने गिल की तारीफ के साथ उनके सामने जोफ्रा आर्चर को भी रख दिया. आईपीएल 2025 में दोनों के बीच टक्कर देखने के लायक थी. जोफ्रा आर्चर लॉर्ड्स में इंग्लैंड की टीम में 4 साल बाद वापसी करने वाले हैं. दूसरे टेस्ट में भी उनके खेलने की उम्मीद थी, लेकिन फैमिली इमरजेंसी के चलते उन्होंने यह मुकाबला नहीं खेला था. आईपीएल में जोफ्रा ने शुभमन गिल को 147 की रफ्तार वाली डिलीवरी पर क्लीन बोल्ड कर दिया था.
क्या बोले ब्रॉड?
जोस बटलर के साथ अपने नए पॉडकास्ट फॉर ‘द लव ऑफ क्रिकेट’ पर बात करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, ‘शुभमन गिल, 269. ईमानदारी से कहूं तो ऐसा लग रहा था कि वह लारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वह बस शानदार फॉर्म में था. ऐसा नहीं लग रहा था कि उन्हें कोई भी गेंद परेशान कर रही है. जब आप बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो हमेशा थोड़ी घबराहट होती है. जब आपका स्कोर 30/3 हो और आप प्रेशर में होंगे. उन्होंने अब तक अपने करियर का अधिकांश समय ओपनिंग करते हुए बिताया है और उनका औसत 30 के आसपास रहा है. विराट कोहली के रिटायर होने के बाद से, वे चौथे नंबर पर आ गए हैं और शतक, एक बड़ा दोहरा शतक, एक बड़ा 150 रन बना चुके हैं यह बस कमाल है. ऐसा लगता है कि उनकी कोई वीकनेस नहीं है.’
ये भी पढे़ं… W, W, W, W, W, W… 6 गेंद में 6 विकेट का अजूबा, इस टीम के गेंदबाजों ने फैला दिया खौफ
बटलर ने बताई वीकनेस
बटलर ने शुभमन गिल की वीकनेस बताते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि वह गेंद जो पीछे ओर से विकेटों को हिट करती है. अभी भी यह गिल के लिए अच्छी च्वाइस है. जाहिर है, जोफ्रा आर्चर लॉर्ड्स में टीम में वापस आएंगे, मुझे लगता है. ऐसा नहीं है कि मैं टीम चुन रहा हूं लेकिन उन्होंने आईपीएल में शुभमन को बोल्ड किया था.’