Sports

Shubman Gill is the fastest Indian player to score six ODI centuries IND vs AUS 2nd ODI | IND vs AUS: शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी, वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज



Shubman Gill sixth ODI century IND vs AUS 2nd ODI: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक शतकीय पारी खेली. पंजाब से ताल्लुक रखने वाले शुभमन गिल वर्ल्ड कप 2023 से पहले काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. इस साल उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है जो टीम इंडिया के लिए काफी अच्छे संकेत हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर का छठा शतक जड़ा हैं.
इंदौर में गिल ने की रनों की बरसातइस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला विकेट जल्दी खो दिया था. पहला विकेट गिरने के बाद गिल ने अय्यर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और टीम पर दबाव नहीं आने दिया. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस मैच में 97 गेंदों पर 104 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े. बता दें वह 2023 में अब तक वनडे की 20 पारियों में 5 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं.
 
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
शुभमन गिल ऐसा करने वाले पहले भारतीय
शुभमन गिल (Shubman Gill) में वनडे में सबसे तेज 6 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा 35 पारियों में किया है. इससे पहले शिखर धवन ने 46 पारियों में 6 वनडे शतक लगाए थे. वहीं, केएल राहुल ने 53 और विराट कोहली ने 61 पारियों में 6 वनडे शतक लगाए हैं.
साल 2023 में 1200 से ज्यादा रन
शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए ये साल अभी तक काफी शानदार रहा है. वह इस साल वनडे में 1200 से ज्यादा रन बना चुके हैं. टीम इंडिया ने पिछले दिनों एशिया कप 2023 का खिताब जीता है. इस टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए थे. दूसरी ओर अय्यर ने 90 गेंदों पर 105 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 11 चौके लगाए. गिल और अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की.
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

गाजियाबाद समाचार: दो चाटें क्या मार दिए… मैं काफिरों से डरने वाली नहीं हूं… गाय काटकर खाने की बात कहने वाली युवती का एक और भड़काऊ वीडियो

गाजियाबाद की युवती फरजाना का एक और भड़काऊ वीडियो वायरल हुआ है. उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते…

UP CM Bans Deployment Of Police Personnel Making Social Media 'Reels' At Sensitive Sites
Top StoriesNov 4, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संवेदनशील स्थलों पर पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया ‘रील्स’ बनाने से प्रतिबंधित कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मियों द्वारा बनाए जाने वाले सोशल…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का वृषभ राशिफल : हनुमान चालीसा का आज इतनी बार करें पाठ, वृषभ राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल: 4 नवंबर 2025 आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और मंगलवार…

Scroll to Top