shubman gill gujarat titans shameful record biggest defeat by runs in ipl csk vs gt ms dhoni | CSK vs GT: चेन्नई से हारकर गिल की टीम पर लगा ये ‘दाग’, धोनी के धुरंधरों ने दिया गहरा ‘जख्म’

admin

shubman gill gujarat titans shameful record biggest defeat by runs in ipl csk vs gt ms dhoni | CSK vs GT: चेन्नई से हारकर गिल की टीम पर लगा ये 'दाग', धोनी के धुरंधरों ने दिया गहरा 'जख्म'



GT vs CSK: आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से करारी शिकस्त दी. डेवाल्ड ब्रेविस (57) और डेवोन कॉन्वे (52) के आतिशी अर्धशतकों तथा अंशुल कंबोज (13 रन पर तीन विकेट) और नूर अहमद (21 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीत के साथ अपने अभियान को समाप्त किया. गुजरात ने इस हार के साथ अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया.
147 रन पर ढेर हुई गुजरात की टीम
चेन्नई ने 5 विकेट पर 230 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद गुजरात को 18.3 ओवर में 147 रन पर थाम लिया. गुजरात की टीम इस मुकाबले में शीर्ष दो में जगह बनाने के इरादे से उतरी थी, लेकिन चेन्नई ने उसे पांचवीं हार का स्वाद चखा दिया. गुजरात की 14 मैचों में यह पांचवीं हार रही, जबकि चेन्नई ने 14 मैचों में चौथी जीत के साथ अपना अभियान समाप्त किया.
गुजरात को तगड़ा झटका
इस हार के बावजूद गुजरात 18 अंकों के साथ अब भी शीर्ष पर है, लेकिन पंजाब किंग्स और आरसीबी के पास गुजरात से आगे निकलने का मौका है, जिनके 17-17 अंक हैं. अपने आखिरी मैचों में पंजाब का मुकाबला मुम्बई इंडियंस से और आरसीबी का मुकाबला एसआरएच से होना है. पंजाब अंक तालिका में दूसरे, आरसीबी तीसरे और मुंबई 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. मुंबई की प्लेऑफ की बाकी तीनों टीमों से बेहतर रन रेट स्थिति है और आखिरी मैच की जीत उसे नंबर एक स्थान पर ले जा सकती है.
गिल की टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस की इस मैच में मिली 83 रन से हार रनों के हिसाब से सबसे बड़ी शिकस्त है. इससे पहले उन्हें सबसे बड़ी हार का चेन्नई के खिलाफ ही सामना करना पड़ा था, जब पिछले आईपीएल सीजन में CSK ने गुजरात को अपने घरेलू मैदान पर 63 रनों से शिकस्त दी थी.
चेन्नई की टीम जीत गई, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि वे अंकतालिका में सबसे नीचे रहते हुए सीजन का समापन कर रहे हैं. हालांकि, एक निराशाजनक सीजन का समापन एक जीत के साथ होना, उनके लिए काफी सुखद होगा. आज के मैच में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, अच्छी फील्डिंग की और गेंदबाजी में भी उनका प्लान काफी क्लियर था. दूसरी तरफ GT के लिए यह हार परेशानी का सबब बन सकती है. अब उन्हें टॉप 2 में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के परिणाम पर नजर रखनी होगी.



Source link