Shubman Gill 269 Runs: एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल का बल्ला क्या खूब गरजा. अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोकते हुए उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए. गिल जिस लय में थे उसे देखते हुए फैंस को उनके तिहरे शतक का इंतजार था. हालांकि, वह 269 रन की अद्भुत पारी खेलकर आउट हो गए. यह ऐतिहासिक पारी खेलकर गिल जब ड्रेसिंग रूम की ओर रवाना हुआ तो एजबेस्टन के मैदान का नजारा देखने लायक था.
फैंस कर रहे थे तिहरे शतक का इंतजार…
दूसरे दिन चायकाल के बाद जब खेल शुरू हुआ तो सबकी नजर भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर थी. वह 265 पर नाबाद थे. उम्मीद की जा रही थी कि वह तिहरा शतक पूरा करेंगे. लेकिन, तीसरा सेशन शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही वह 269 रन के स्कोर पर आउट हो गए. 387 गेंद की पारी में गिल ने तीन छक्के और 30 चौके लगाए. टेस्ट में गिल का यह पहला दोहरा शतक है. साथ ही किसी भी भारतीय कप्तान का बनाया यह सर्वाधिक स्कोर भी है.
स्टैंडिंग ओवेशन और बजती रहीं तालियां
इतिहास रचकर गिल जब पवेलियन की ओर लौट रहे थे तो एजबेस्टन में मौजूद हर एक शख्स, भले ही वह इंग्लैंड का सपोर्टर क्यों न हो, खड़े होकर तालियां बजा रहा था. एजबेस्टन का मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. गिल को सिर्फ भारतीय ड्रेसिंग रूम में मौजूदा अपने साथियों और सपोर्ट स्टाफ से ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड के फैंस से भी स्टेडिंग ओवेशन मिला. उन्होंने गिल की इस अविश्वसनीय पारी की हौसलाफजाई की. BCCI ने गिल के इस बेहद ही खास लम्हे का वीडियो भी शेयर किया है.
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
गिल ने नाम किए कई रिकॉर्ड
इस पारी के दौरान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में मैनचेस्टर में 179 रन बनाए थे. वहीं, 2018 में विराट कोहली के बनाए 149 के आंकड़े को पार करते ही एजबेस्टन के मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बन गए. गिल इंग्लैंड की सरजमीं पर दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बने.