Shubman Gill Gautam Gambhir Press Conference: भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर रहेगी. दोनों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है, जिसके लिए BCCI ने टीम टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जबकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले टेस्ट मैच के लिए टीम जारी कर दी है. टीम इंडिया जल्द ही इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगी, इससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर और नए कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कई सवालों के जवाब दिए. शुभमन गिल टेस्ट कप्तान बनने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. मुंबई स्थित BCCI हेड क्वार्टर में आयोजित हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर और गिल ने क्या-क्या कहा? आइए जानते हैं…
इंग्लैंड दौरे और रोहित-विराट पर बोले गिल
शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे को लेकर कहा, ‘मुझे लगता है कि हर दौरे में एक टीम के तौर पर जीतने का दबाव होता है.’ उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी खलने की बात कही, जिन्होंने पिछले महीने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. गिल ने कहा, ‘हमें दो अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खलेगी, जिन्होंने हमारे लिए खेला है और मैच जीते हैं. उनकी जगह भरना मुश्किल है. लेकिन, कोई अलग दबाव नहीं है. हर सीरीज का अपना दबाव होता है और हमें दबाव को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए. हां, दो अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन जिस टीम संयोजन के साथ हम जा रहे हैं, उसमें हमारे पास अनुभव और युवाओं का अच्छा कॉम्बिनेशन है.’
PM Modi salutes armed forces on Vijay Diwas
NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on Tuesday lauded the valour of the armed forces on Vijay Diwas…

