Shubman Gill Breaks Sunil Gavaskar 47 Year-Old Record: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के कप्तान शुभमन गिल का सुनहरा सफर जारी है. उन्होंने 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने ओवल में पहली पारी के दौरान रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज कराया है. वह किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
गिल ने रचा इतिहास
ओवल में 11वां रन बनाते ही गिल ने इतिहास रच दिया. वह सुनील गावस्कर के 732 रनों के रिकॉर्ड से आगे निकल गए. भारत के ‘लिटिल मास्टर’ ने 1978-79 की घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. वह किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने थे. 47 सालों से यह रिकॉर्ड उनके ही नाम था. अब इसके आगे शुभमन गिल का नाम दर्ज हो गया है.
टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन733 – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025*732 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79655 – विराट कोहली बनाम इंग्लैंड, 2016/17610 – विराट कोहली बनाम श्रीलंका, 2017/18593 – विराट कोहली बनाम इंग्लैंड, 2018
ये भी पढ़ें: बदनसीब खिलाड़ी…3 साल से बेंच गर्म कर रहा 27 शतक लगाने वाला दिग्गज…ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड में भी हुआ ‘मजाक’
ओवल में पहले दिन लंच तक का खेल
ओवल में मैच के पहले इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत को लड़खड़ाती हुई शुरुआत मिली. उसने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के दो महत्वपूर्ण विकेट लगातार गंवा दिए. हालांकि, गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर टीम इंडिया को शुरुआती झटकों से निकाला. बारिश के कारण खेल रुक गया, जिससे पहले दिन लंच ब्रेक जल्दी हो गया. लंच तक भारत ने 2 विकेट पर 72 रन बना लिए थे. इसमें शुभमन गिल 15 और साई सुदर्शन 25 रन बनाकर नाबाद थे.
ये भी पढ़ें: 1444 रन, 6 शतक और एक तिहरा शतक…गेंदबाजों का ‘कब्रगाह’ है ओवल, पिछले मैच में बॉलर्स ने मांगी थी रहम की भीख
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?उत्तर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?उत्तर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?उत्तर: भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.