Shubman Gill: गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2025 में ट्रॉफी उठाने का सपना टूट चुका है, क्योंकि एलिमिनेटर मैच में शुभमन गिल की टीम को मुंबई इंडियंस ने 20 रन से मात देकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. मुंबई इंडियंस से मिले 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय मैच गुजरात की झोली में जाता दिख रहा था, जब साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी क्रीज पर थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह और रिचर्ड ग्लीसन ने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट कर मैच का रुख पलट दिया. अंतिम चार ओवरों में मुंबई ने अच्छी गेंदबाजी कर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि गिल का इस मैच में लिया एक फैसला टीम पर भारी पड़ा.
गिल ने कर दिया ये ब्लंडर
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रॉबिन उथप्पा ने गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में एक बड़ी गलती को उजागर किया. उथप्पा ने बताया कि कैसे प्रसिद्ध कृष्णा को नई गेंद देना शुभमन गिल की एक बड़ी गलती थी, क्योंकि वह मिडिल ओवरों में सफल रहे हैं. कृष्णा को दूसरे ओवर में ही गेंद थमाई गई. हालांकि, उन्होंने अपने पहले ओवर में 10 रन दिए, लेकिन दूसरे ओवर में वह काफी महंगे साबित हुए, जब जॉनी बेयरस्टो ने तीन छक्के और दो चौके समेत 26 रन ठोक दिए.
गुजरात ने टपकाए कई कैच
उथप्पा ने जियोस्टार पर कहा, ‘गुजरात टाइटंस की रणनीति सक्रिय से ज्यादा प्रतिक्रियात्मक थी. पावरप्ले में प्रसिद्ध का इस्तेमाल करना, बीच के ओवरों में उनकी सफलता के बावजूद एक गलत कदम था. उनका पहला ओवर महंगा था और वे सही दिशा में आगे बढ़ने में विफल रहे. 26 रन और 22 रन के ओवर महंगे साबित हुए. इसके अलावा, उनकी फील्डिंग ने भी उन्हें निराश किया. आप इतने सारे कैच छोड़कर चैंपियनशिप जीतने की उम्मीद नहीं कर सकते.’
प्रसिद्ध कृष्णा का ऐसा रहा प्रदर्शन
प्रसिद्ध कृष्णा के मुकाबले में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने चार ओवर में 52 रन खर्चे और दो विकेट मिले. उन्होंने रोहित शर्मा और नमन धीर के विकेट लिए. प्रसिद्ध कृष्णा ने 25 विकेट लेकर अपना यह सीजन खत्म किया, जिससे वह अभी पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद ने 24 विकेट के साथ सीजन खत्म किया, जबकि फाइनल में पहुंच चुकी आरसीबी के जोश हेजलवुड के पास पर्पल कैप जीतने का मौका है. वह 21 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
Chandauli’s Mughalsarai area gets a major gift MLA Ramesh Jaiswal inaugurates the Alternate Line project worth Rs 8.34 crore
Last Updated:December 14, 2025, 23:28 ISTChandauli Latest News : मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने…

