Shubman Gill Record: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने मेजबान को 336 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में वापसी कर ली है. इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. अब गिल की सेना ने दूसरे मुकाबले को अपने नाम करके इसे 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. मैच में खुद को गिल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड तोड़े.
बैटिंग के बाद कप्तानी में भी महारिकॉर्ड
गिल ने पहली पारी में 269 रन की जबरदस्त पारी खेली थी. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन ठोक दिए. वह महान सुनील गावस्कर के बाद भारत के लिए एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. इसके अलावा अब जीत हासिल करके उन्होंने इतिहास रच दिया. वह बर्मिंघम के एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले कप्तान बन गए.
गिल ने रचा इतिहास
गिल से पहले अब तक कई दिग्गज कप्तान बर्मिंघम में टेस्ट टीम लेकर आए, लेकिन उन्हें खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा. मंसूर अली खान पटौदी से लेकर कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली तक यहां नाकाम हुए हैं. सिर्फ कपिल देव ही 1986 में मैच ड्रॉ करा पाए. बाकी सात कप्तानों को हार का सामना करना पड़ा. 1967 में पहली बार टीम इंडिया यहां खेली थी और अब 2015 में उसे पहली जीत मिली. 58 सालों का इंतजार आखिरकार समाप्त हुआ.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बिन बुमराह बर्मिंघम में गिल ने फोड़ा जीत का ‘बम’… खत्म हुआ 58 साल का सूखा, टूटा इंग्लैंड का घमंड
एजबेस्टन में भारत के कप्तान और मैच के नतीजे
1967- मंसूर अली खान पटौदी-भारत 132 रन से हारा1974- अजीत वाडेकर- भारत पारी और 78 रन से हारा1979- एस. वेंकटराघवन- भारत पारी और 83 रन से हारा1986- कपिल देव- मैच ड्रॉ1996- मोहम्मद अजहरुद्दीन- भारत 8 विकेट से हारा2011- महेंद्र सिंह धोनी- भारत पारी और 242 रन से हारा2018- विराट कोहली- भारत 31 रन से हारा2022- जसप्रीत बुमराह- भारत 7 विकेट से हारा2025- शुभमन गिल- भारत 336 रन से जीता
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत के चेले पर लुटे लाखों, IPL 2025 से भी मोटी बोली, 5 गेंद में 5 विकेट लेकर किया था अजूबा
मैच में क्या हुआ?
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने उनके इस निर्णय को गलत साबित कर दिया. टीम इंडिया ने कप्तान गिल की 269 रनों की पारी की बदौलत 587 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 89 और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 407 रनों पर ढेर हो गई. जेमी स्मिथ ने 184 और हैरी ब्रूक ने 158 रन बनाए. भारत को 180 रनों की बढ़त मिल गई. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट लिए. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में गिल के 161 रनों की बदौलत 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. जडेजा ने नाबाद 69, ऋषभ पंत ने 65 और केएल राहुल ने 55 रन बनाए. इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड की टीम 271 रनों पर सिमट गई. उसके लिए जेमी स्मिथ ने 88 रन बनाए. भारत के लिए आकाश दीप ने 6 विकेट लिए.