Sports

Shubman Gill and Mohammed Shami match winning performance before WTC Final 2023 | WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, अब तो 10 साल बाद ICC ट्रॉफी जीतना पक्का!



World Test Championship final 2023: भारतीय टीम लंदन में 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final-2023) मैच खेलेगी. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. 10 साल से टीम इंडिया ने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में ये मैच काफी अहम रहने वाला है. इन सब के बीच टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी भी सामने आई ही है. टीम के 2 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में अपनी घातक फॉर्म से मैनेजमेंट की टेंशन कम कर दी है. ये दोनों ही खिलाड़ी WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरीइंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 62वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. ये दोनों ही खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं. इस बड़े मैच से पहले इस दोनों खिलाड़ियों का बेहतरीन फॉर्म टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है.
गिल ने जड़ा आईपीएल में अपना पहला शतक
23 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए इस मैच में विस्फोटक शतक जड़ा. गिल ने 58 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 13 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. उनकी इस पारी की बदौलत ही टीम 188 रनों तक पहुंच सकी. आईपीएल 2023 में शुभमन गिल (Shubman Gill) जमकर रन बना रहे हैं. वह अभी तक 13 मैचों में 48.00 की औसत से 576 रन बना चुके हैं.
मोहम्मद शमी ने बरपाया करह
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस मैच में गुजरात टाइटंस के सबसे सफल गेंदबाज रहे. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5.25 की इकॉनमी से 21 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं, आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अभी तक 13 मैचों में 23 विकेट हासिल कर चुके हैं. वह पर्पल कैप की रेस में भी सबसे आगे चल रहे हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

नवरात्रि उपाय: आर्थिक संकट से पानी है मुक्ति? तो नवरात्रि में करें ये उपाय, दरिद्रता हो जाएगी खत्म, बन जाएंगे मालामाल!

नवरात्रि उपाय: मिर्जापुर के आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और श्री सूक्त पाठ…

No cap on prices of cars for Guv, CM and judges in Maharashtra vehicle policy
Top StoriesSep 18, 2025

महाराष्ट्र में वाहन नीति में गवर्नर, मुख्यमंत्री और न्यायाधीशों के लिए कारों की कीमतों पर कोई सीमा नहीं है

महाराष्ट्र सरकार ने अपने अधिवक्ता जनरल, महाराष्ट्र राज्य सार्वजनिक सेवा आयोग के अध्यक्ष आदि के लिए खर्च सीमा…

Scroll to Top