Team India: रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद चारो तरफ इंग्लैंड दौरे का शोर है. सभी जानने को बेताब हैं कि आखिरी किसके हाथों टीम इंडिया की कमान होगी. खबर तो है कि शुभमन गिल टीम इंडिया के नए कप्तान होंगे, लेकिन वोटिंग करें तो अभी तक जसप्रीत बुमराह काफी आगे निकल चुके हैं. क्रिकेट के कई दिग्गज बुमराह का नाम सुझा चुके हैं, जिसमें सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर और आर अश्विन शामिल हैं. अब इस लिस्ट में दिग्गज इशांत शर्मा भी जुड़ गए हैं.
क्या बोले ईशांत शर्मा?
टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर इशांत ने शनिवार को स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम पर पीटीआई के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘अगर बुमराह फिट हैं, तो मैं बुमराह को पहली पसंद कहूंगा. वह पहली पसंद हैं, वह अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास इतना अनुभव है. लेकिन अगर वह सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे, तो जाहिर तौर पर शुभमन ही होंगे.’
कोहली के संन्यास पर क्या बोले जिगरी?
विराट कोहली और इशांत शर्मा पुराने दोस्त हैं. दोनों रूम पार्टनर भी रह चुके हैं. कोहली के टेस्ट संन्यास को लेकर इशांत ने कहा, ‘मुझे आश्चर्य हुआ, विराट 40 साल तक खेल सकते थे. मुझे लगता है कि वह परिपक्व हैं. उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं. उनके संन्यास लेने के बाद मैंने उनसे वास्तव में बात नहीं की. लेकिन हर कोई जानता है कि जब तक आप खेल रहे हैं, तब तक जितना संभव हो उतना सामान्य रहना महत्वपूर्ण है. और यही कारण है कि विराट के साथ मेरी दोस्ती है. हमने कभी भी किसी चीज को अपने सिर पर थोपने की कोशिश नहीं की.’
ये भी पढ़ें… VIDEO: कुदरत ने भी विराट को ठोका ‘सलाम’, परिंदों से किंग के लिए भेजा ‘पैगाम’, करिश्मा देख दुनिया हैरान
10 हजार रन बनाने चाहिए थे.
उन्होंने आगे कहा, ‘आखिरकार, हम इंसान हैं और हम अच्छे दोस्त हैं. वह जानता है कि उसे जीवन में क्या चाहिए और उसने किसी से बात की होगी. इसलिए उसने इतना बड़ा फैसला लिया. हां, मैं हैरान था. क्योंकि वह कम से कम 2-3 साल और खेल सकता था. वह 40 साल तक खेल सकता था जिस तरह की दिनचर्या का वह पालन करते हैं. मैं उन संख्याओं के बारे में बात नहीं कर रहा हूं कि उन्हें 10,000 रन बनाने चाहिए थे, यह एक अलग बात है. पहले फिटनेस की बात करें. अगर आप फिट हैं, तो आप 10,000 रन बना सकते हैं, आप 500 विकेट ले सकते हैं. आप जब तक चाहें खेल सकते हैं. लेकिन 36 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस ही इसका जवाब है.’