शुभमन गिल ने वर्ल्ड क्रिकेट में मचाया तहलका, तोड़ डाले विराट कोहली के ये 4 बड़े रिकॉर्ड

admin

शुभमन गिल ने वर्ल्ड क्रिकेट में मचाया तहलका, तोड़ डाले विराट कोहली के ये 4 बड़े रिकॉर्ड



IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल ने इंग्लैंड पर प्रचंड प्रहार करते हुए बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 269 रन ठोक दिए. शुभमन गिल ने 387 गेंदों में 269 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल ने इस दौरान 30 चौके और 3 छक्के जमाए. शुभमन गिल ने इंग्लैंड की धरती पर अंग्रेजों को नाकों चने चबवा दिए. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि शुभमन गिल ऐसी अद्भुत पारी खेलेंगे. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 269 रन की पारी खेलकर विराट कोहली के 4 बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.
1. इंग्लैंड में बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने इंग्लैंड में बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने के मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए एक टेस्ट मैच में 149 रन की पारी खेली थी. शुभमन गिल 269 रन की पारी खेलकर विराट कोहली से बहुत आगे निकल गए हैं.
2. एक भारतीय कप्तान का टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
शुभमन गिल ने भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का बना दिया है. शुभमन गिल ने 387 गेंदों में 269 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल ने इस मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विराट कोहली ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 254 रन की पारी खेली थी.
3. इंग्लैंड के खिलाफ बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ी व्यक्तिगत टेस्ट पारी
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी व्यक्तिगत टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. शुभमन गिल ने 269 रन की पारी खेलकर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विराट कोहली ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में 235 रन की पारी खेली थी.
4. बर्मिंघम में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज
शुभमन गिल बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन गिल के 269 रन बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई अभी तक की सबसे बेस्ट पारी है. इससे पहले विराट कोहली ने एजबेस्टन के मैदान पर साल 2018 में 149 रन बनाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ भारत यह टेस्ट मैच हार गया था.



Source link