IPL 2025: आईपीएल 2025 में धुआंधार शुरुआत करने वाली गुजरात टाइटंस को मुश्किल समय में गुड न्यूज मिल गई है. प्लेऑफ की दहलीज पर टीम की दो हार ने कप्तान गिल को टेंशन में डाल दिया है. अगला मुकाबला गुजरात की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में खेलने उतरेगी. उससे पहले टीम को गुड न्यूज मिल गई है. अभी तक सीजन में गुजरात की बैटिंग धांसू नजर आई, लेकिन गेंदबाजी यूनिट वीक दिखी. हालांकि, अब घातक गेंदबाज कगिसो रबाडा से टीम को गुड न्यूज मिली है.
रबाडा से हटा बैन
रबाडा पर साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका टी20 लीग के दौरान ड्रग्स के सेवन को लेकर बैन लगाया गया जो अब हट चुका है. इस बात की पुष्टि साउथ अफ्रीकन इंस्टीट्यूट फॉर ड्रग फ्री स्पोर्ट्स (SAIDS) ने कर दी है. जनवरी में रबाडा MI केप टाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच मैच के बाद डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए थे. उन्होंने आईपीएल में सिर्फ दो ही मैच खेले, लेकिन अब उनसे बैन हट गया है और वापसी के लिए तैयार हैं. SAIDS के अनुसार वह तुरंत अपना गेम खेल सकते हैं.
रबाडा ने मांगी माफी
ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक रबाडा ने इसे लेकर माफी मांगी है. रबाडा ने कहा, ‘मैं उन सभी से गहरा खेद व्यक्त करता हूं, जिन्हें मैंने निराश किया है. मैं क्रिकेट खेलने के अधिकार को कभी भी हल्के में नहीं लूंगा. यह विशेषाधिकार मुझसे कहीं बड़ा है. यह मेरी व्यक्तिगत आकांक्षाओं से परे है.’
ये भी पढ़ें… IPL 2025: 28 गेंद में शतक… वैभव सूर्यवंशी से भी खतरनाक बल्लेबाज की IPL में सरप्राइज एंट्री, तलवार की तरह चलाता है बल्ला
मुंबई के खिलाफ हो सकती है वापसी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात की टीम 5 अप्रैल को खेलने उतरेगी. इस मुकाबले में रबाडा की वापसी हो सकती है जो गेंदबाजी यूनिट को मजबूत बनाएंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर भी साउथ अफ्रीका की टीम को भी राहत मिली है. फाइनल में रबाडा टीम के लिए अहम रोल निभा सकते हैं जो जून में खेला जाएगा.