IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चौथा टेस्ट मैच जारी है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हालत बहुत खराब है. चौथे टेस्ट में अभी तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बनाकर भारत पर अपनी बढ़त 186 रन की कर ली है. बेन स्टोक्स 77 रन और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी. भारत ने 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना काला दिन देखा है.
भारत ने 10 साल बाद देखा ये काला दिन
भारत ने 10 साल बाद एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 25 जुलाई को मैनचेस्टर टेस्ट में तीसरा दिन भारत के लिए काफी मुश्किल रहा है. भारत ने 10 साल बाद एक बार फिर किसी विदेशी टेस्ट मैच में 500 से ज्यादा रन दिए हैं. भारत ने आखिरी बार 500 या उससे ज्यादा रन साल 2015 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिए थे. तब ऑस्ट्रेलिया ने 572 रन बनाए थे. हालांकि वह मैच ड्रॉ रहा था. विराट कोहली तब भारत के टेस्ट कप्तानी हुआ करते थे.
शुभमन गिल की कप्तानी पर लगा सबसे बड़ा कलंक
शुभमन गिल की कप्तानी पर सबसे बड़ा कलंक लग गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में ही भारत ने 10 साल बाद किसी विदेशी टेस्ट मैच में 500 से ज्यादा रन दिए हैं. भारत ने साल 2016 से लेकर 2024 तक कभी भी किसी विदेशी टेस्ट में 500 या उससे ज्यादा रन नहीं दिए थे. लेकिन अब शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने ये काला दिन भी देख लिया. बता दें कि मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ जो रूट ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में 248 गेंद पर 14 चौकों की मदद से 150 रन बनाए हैं.
बेन स्टोक्स ने कप्तानी पारी खेली
जो रूट की पारी के बाद बेन स्टोक्स ने भी कप्तानी पारी खेली, जिनकी बदौलत इंग्लैंड 544 के विशाल स्कोर तक पहुंच सका. बेन स्टोक्स 77 रन और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले इंग्लैंड के लिए उनके सलामी बल्लेबाजों जैक क्रॉली ने 84 और बेन डकेट ने 94 रन की पारी खेली थी. भारत के लिए रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, जसप्रीत बुमराह, कंबोज और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिले. भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे.
RS Chairman expresses displeasure over disruptions by Opposition members during G RAM G Bill passage
NEW DELHI: Rajya Sabha Chairman CP Radhakrishnan on Friday conveyed his displeasure over disruptions by Opposition members during…

