Sports

Shubhman Gill Gives Big Statement On Comeback In Team India After IPL 2022 | IPL से पहले इस युवा खिलाड़ी ने भरी हुंकार, टीम इंडिया में मौके के लिए कुछ भी करूंगा



नई दिल्ली: अक्टूबर-नवंबर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने वाले खिलाड़ियों का फैसला काफी हद तक इस आईपीएल से हो जाएगा. टीम में जगह बनाने के लिए हर एक खिलाड़ी इस बार आईपीएल में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. 26 मार्च से सीजन 15 की शुरुआत होने जा रही है. इस सीजन के लिए भारत का 22 साल का एक घातक प्लेयर भी पूरी तरह तैयार है और सीजन से पहले ही इस खिलाड़ी ने अपने इरादे जाहीर कर दिए हैं. ये खिलाड़ी इस बार आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए उतरेगा.
टी 20 वर्ल्ड कप टीम में बनाएगा जगह
आईपीएल से इस बार गुजरात टाइटंस नई टीम जुड़ी हैं. गुजरात टाइटंस की टीम ने इस सीजन के लिए ड्राफ्ट के जरिए शुभमन गिल जैसे युवा बल्लेबाज को टीम के साथ जोड़ा है. गिल आईपीएल के सहारे टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगेंगे हुए हैं. सीजन 15 की शुरुआत से पहले गिल ने एक बड़ा बयान दिया है. शुभमन गिल ने कहा, ‘मेरे लिए एक खिलाड़ी के तौर पर बेहद जरूरी काम अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करना है. और अगर मैं ऐसा करने में कामयाब रहा तो मैं अपने लिए भी अच्छा करूंगा. और अगर हम प्लेऑफ तक या फाइनल तक पहुंच गए तो शायद मुझे टीम इंडिया में जगह मिल जाए.’ टीम इंडिया आईपीएल के खेल पर भी काफी हद तक खिलाड़ियों को मौका देगी, ऐसे में टीम इस बार कुछ खास करना चाहते हैं.
IPL में शुभमन गिल के रिकॉर्ड
आईपीएल में शुभमन गिल का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा हैं. गिल आईपीएल में 58 मैच खेल चुके हैं. गिल ने 31.48 की औसत से 1417 रन बनाए हैं. गिल 10 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. गिल पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की ओर से खेले थे. गिल को आईपीएल 2021 में 1.8 करोड़ रुपये मिले थे और अब उन्हें 8 करोड़ रुपये मिलेंगे. गिल भविष्य में गुजरात टाइटंस टीम का नेतृत्व भी कर सकते हैं.
बहुत ही शानदार फॉर्म में है ये गिल
शुभमन अपनी क्लासिक बैटिंग के लिए फेमस हैं, उनके पास वह कला है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकें. वह इससे पहले भी ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. ऐसे में वह टीम को कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर बड़ी शुरुआत दिला सकते थे. अब उन्हें मौका ना देकर उनकी काबिलियत बर्बाद की जा रही है. शुभमन गिल को भारत का दूसरा वीरेंद्र सहवाग माना जाता है. ऐसे में वह टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम की मजबूत नींव बन सकते थे. शुभमन गिल के अंदर रनो की भूख है और जब उनकी बल्लेबाजी की आंधी आती है, तो सभी गेंदबाज दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. 
टेस्ट में खेली कई अहम पारी
शुभमन गिल बहुत ही शानदार बल्लेबाज है. उनकी क्लासिक बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. वह क्रीज पर आते ही चौकों और छक्कों की बरसात कर देते हैं. गिल अभी सिर्फ 22 साल के ही हैं और उन्होंने  10 टेस्ट में 500 से अधिक रन बनाए हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में शुभमन गिल और ज्यादा चमक सकते हैं. वहीं, हाल ही में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर थे. शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं, गाबा टेस्ट मैच में इस प्लेयर ने अपने दम पर भारत को जीत दिलाई थी.



Source link

You Missed

Over 300 flights delayed as technical glitch cripples Delhi Air Traffic Control
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली एयर ट्राफिक कंट्रोल पर तकनीकी खराबी के कारण 300 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं

देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर शुक्रवार सुबह हवाई यात्रा धीमी…

Scroll to Top