Sports

शतरंज के इस बाजीगर के मुरीद हुए पीएम मोदी, ग्रैंडमास्टर की तारीफ में कह दी ये बड़ी बात| Hindi News



R Praggnanandhaa News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजरबैजान के बाकू में फिडे शतरंज वर्ल्ड कप में उपविजेता रहने के लिए युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रगनानंद की तारीफ की. भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंद बुधवार को फिडे वर्ल्ड कप में उपविजेता रहे. 18 वर्षीय शतरंज स्टार ने हालांकि कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में अपनी सीट पक्की कर ली, जो अगले साल कनाडा में होगा. फिडे वर्ल्ड कप में प्रगनानंद का प्रदर्शन शानदार रहा. फाइनल मैच के टाई-ब्रेकर में प्रगनानंद दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन से हार गए.
शतरंज के इस बाजीगर के मुरीद हुए पीएम मोदीपीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर प्रगनानंद की तारीफ की है. उन्होंने लिखा, ‘हमें फिडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रगनानंद पर गर्व है! उन्होंने अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया और फाइनल में कार्लसन को कड़ी टक्कर दी. यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. उन्हें आगामी टूर्नामेंटों के लिए शुभकामनाएं.’ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश भर ने फिडे शतरंज वर्ल्ड कप उपविजेता आर प्रज्ञानानंदा को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी है. राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया पर लिखा,‘18 साल के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने फिडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचकर और उपविजेता रहकर हर भारतीय का दिल जीत लिया है. उन्होंने शतरंज के दिग्गजों का सामना करते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया. मैं इस प्रदर्शन के लिये उन्हें बधाई देती हूं. उन्होंने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.’
ग्रैंडमास्टर की तारीफ में बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति मुर्मू ने आगे लिखा,‘उनकी मां नागलक्ष्मी, वेलाम्मल स्कूल , उनके सभी मेंटोर और कोचों का विशेष तौर पर जिक्र करना होगा, जिन्होंने चुनौतियों और कठिनाइयों के बीच उनके इस असाधारण सफर में योगदान दिया. मैं प्रज्ञानानंदा को भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूने के लिए शुभकामना देती हूं.’ प्रज्ञानानंदा बाकू में हुए फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से गुरुवार को टाइब्रेक में 1.5-0.5 से हार गए. पूर्व खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौ़ड़ ने लिखा ,‘आप जीतते हैं या सीखते हैं. आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 140 करोड़ भारतीयों के दिल जीते. यही मायने रखता है.’ चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा,‘असाधारण टूर्नामेंट के लिये बधाई. अपने सपने पूरे करने और भारत को गौरवान्वित करने में लगे रहो. अभिनेता रितिक रोशन ने लिखा,‘फतेह अंतिम नतीजे तक ही सीमित नहीं है. आप सही मायने में चैम्पियन हो, बधाई आर प्रज्ञानानंदा.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 21, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार लाइव: दीपावली पर जमकर लगी आग, रात भर दौड़ती रहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, कहीं गोदाम में तो कहीं दुकान में

उत्तर प्रदेश में दीपावली के अवसर पर कई जगहों पर आग लग गई। आग लगने से कई लोगों…

authorimg
Uttar PradeshOct 21, 2025

आज का वृषभ राशिफल : इस फूल से खुश होगा पार्टनर, इस मिठाई से भगवान, वृषभ राशि के लिए आज बैलेंस बनाना जरूरी – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल 21 अक्टूबर 2025 आज कार्तिक माह की अमावस्या और मंगलवार का दिन है. वैदिक…

Scroll to Top