IND vs AUS, 3rd ODI: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया की इस शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैचों में भारत के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों की भूमिका को लेकर किसी तरह की भ्रम की स्थिति में नहीं है.
शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित ने दिया अजीबोगरीब बयानकप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम वास्तव में बहुत अच्छा खेल रहे हैं. जब हम (वर्ल्ड कप की) 15 सदस्यीय टीम की बात करते हैं तो हम इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि हम क्या चाहते हैं और वह कौन सा खिलाड़ी है जो हमारे लिए यह भूमिका निभाएगा. हम किसी तरह से भ्रम की स्थिति में नहीं हैं. हम इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.’
फैंस को भी नहीं हुआ यकीन
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले कुछ मैच में चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना किया और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में मिली 66 रन की हार को बहुत तवज्जो नहीं देते. रोहित शर्मा ने कहा,‘पिछले सात-आठ मैचों में हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. हमने भिन्न परिस्थितियों में अच्छा खेल दिखाया. कुछ अवसरों पर हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन हम उनसे अच्छी तरह निपटे. दुर्भाग्य से आज परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहा लेकिन मैं इसको लेकर बहुत ज्यादा नहीं सोचने जा रहा हूं.’
मार्श और वॉर्नर को लेकर बड़ी खबर
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए यह वर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए अच्छा संकेत बताया. कमिंस ने कहा,‘स्टार्क और मैक्सवेल ने शानदार वापसी की. इन दोनों ने पिछले दो महीने में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली थी. मैक्सवेल ने चार विकेट लिए और स्टार्क अच्छी लय में दिख रहा है, इसलिए यह मेरे लिए खुशी की बात है.’ मिशेल मार्श ने डेविड वॉर्नर के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और कमिंस ने संकेत दिए कि वर्ल्ड कप में भी यह दोनों पारी का आगाज कर सकते हैं. पैट कमिंस ने कहा,‘मार्श और वॉर्नर ने आज जिस तरह से शुरुआत की उससे वह खतरनाक जोड़ी नजर आ रही है.’
41.80L set to be removed from voter list
Indore district recorded the highest number of proposed deletions. Of its total 28.67 lakh voters, more than 4.40…

