भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से पिछले साल ही रिटायरमेंट ले चुके थे और अब ठीक एक साल बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. विराट कोहली हालांकि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते रहेंगे. विराट कोहली का यह फैसला कई मायनों में चौंकाने वाला रहा. भारतीय टीम को अगले ही महीने इंग्लैंड का पांच टेस्ट मैचों का लंबा दौरा भी करना है.
विराट के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद फैंस के निशाने पर आया ये दिग्गज
विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर फैंस के निशाने पर आ गए. दरअसल, गौतम गंभीर ने एक्स पर विराट कोहली को उनके शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी. गौतम गंभीर ने एक्स पर लिखा, ‘शेर जैसा जुनून वाला आदमी. आपको मिस करूंगा चिक्स…’ फिर क्या था… गौतम गंभीर ये पोस्ट करके बुरी तरह फंस गए. गौतम गंभीर को फैंस ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.
(@Ctrlmemes_) May 12, 2025
(@IPL2025Auction) May 12, 2025
(@ThenNowForeve) May 12, 2025
(@thispodcastguy) May 12, 2025
(@Itzshreyas07) May 12, 2025
(@avadhesh1569) May 12, 2025
(@ImHydro45) May 12, 2025
(@daredevilgaurav) May 12, 2025
(@_Butterflysly_) May 12, 2025
(@Engihumor) May 12, 2025
(@pratyush_no7) May 12, 2025
गौतम गंभीर को लोगों ने बेरहमी से किया ट्रोल
गौतम गंभीर को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘रोहित और कोहली का टेस्ट करियर बर्बाद करने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि विराट कोहली ने बीसीसीआई से टेस्ट कप्तानी के लिए अनुरोध किया था, हालांकि बोर्ड ने इसे अस्वीकार कर दिया, क्योंकि गौतम गंभीर एक युवा कप्तान चाहते थे. जवाब में कोहली ने बोर्ड से कहा कि वह टेस्ट से संन्यास लेना चाहते हैं.’ एक शख्स ने गौतम गंभीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘विराट सेना, इसने ही सब करवाया है. आक्रमण कर दो लड़कों.’
विराट कोहली के रिकॉर्ड्स
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने की दहलीज पर खड़े थे. विराट कोहली के नाम 9,230 टेस्ट रन हैं. टेस्ट क्रिकेट विराट कोहली का सबसे पसंदीदा फॉर्मेट रहा, जिसमें उन्होंने 68 मैचों में कप्तानी भी की. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 टेस्ट मैचों में 40 मैच जीते. इसमें ओवरसीज में मिली बड़ी जीत भी शामिल है. कोहली की कप्तानी में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही धरती पर मात दी. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर पर हराने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी. कोहली टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के चौथे सबसे सफल कप्तान हैं.