Uttar Pradesh

Shri Ram Katha is going on here in Ghaziabad! Know the time and location to attend – News18 हिंदी



विशाल झा/गाजियाबाद: इन दिनों गाजियाबाद में राममयी माहौल देखने को मिल रहा है. गाजियाबाद के कवि नगर स्थित रामलीला मैदान में वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वाधान में श्री राम कथा का आयोजन किया गया है.इस कथा का आयोजन प्रत्येक दोपहर 3:00 से शाम 6:00 तक किया जाता है. इसके बाद महा आरती होती है जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.

यह कथा 27 जनवरी को शुरू हुई थी और 4 फरवरी तक रोजाना चलेगी. खास बात ये है की, कवि नगर रामलीला मैदान को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया है. कथा में प्रवेश से पहले अयोध्या राम मंदिर का सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है जिसमें भगवान श्री राम और माता सीता के साथ हनुमान जी को भी दर्शाया गया है. रोजाना ही कथा में भीड़ बढ़ती जा रही है, गाजियाबाद के अलावा दिल्ली के भी श्रद्धालु इसमें शामिल हो रहे है.

कुष्ठ रोगियों के कल्याण के लिए कथा का आयोजनवनवासी कल्याण आश्रम के सदस्य सुशील कुमार ने News 18 Local को बताया की रुद्रपुर के अंदर विद्यालय बनाने का प्लान है. जिसमें कुष्ठ रोगियों के जो बच्चे है, उन बच्चों को शिक्षा दी जाएगी. इसके अलावा एक नर्सिंग सेंटर भी वहां पर बनाया जाएगा. इस कथा के आयोजन से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी जिसमें हजारों माताओं और बहनों ने हिस्सा लिया था.

1600 लोगों की बैठने की व्यवस्थाअगर श्रद्धालुओं की क्षमता की बात करें तो यहां पर 1500 से 1600 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है. कुष्ठ रोगियों के कल्याण के लिए हमें फंड की जरूरत है ऐसे में इस कथा के माध्यम से लोग हमारे मिशन के प्रति जागरूक हो रहे है और धन संग्रह हो रहा है.शाम के समय रामलीला मैदान का काफी सुंदर नजारा होता है. जब महा आरती होती है तो सैकड़ो श्रद्धालु यहां पर शामिल होते है. श्री राम कथा में जनमानस को प्रभु श्री राम के आदर्श व्यवहार और उनके संघर्ष के बारे में बताया जा रहा है. इस कार्यक्रम के कथावाचक पूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी है.
.Tags: Ghaziabad News, Local18FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 21:59 IST



Source link

You Missed

SGPC acts after Rahul Gandhi honored at gurdwara during his Punjab visit
Top StoriesSep 18, 2025

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राहुल गांधी को गुरुद्वारे में उनके पंजाब दौरे के दौरान सम्मानित करने के बाद कार्रवाई की

चंडीगढ़: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बुधवार को एक प्रवचनकार और एक सेवादार को निलंबित कर दिया,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

रविंद्र-अरुण के नाम दर्ज हैं कई गंभीर मामले, गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गैंग से जुड़े है तार, दिशा पाटनी के घर फायरिंग कर मचाई थी सनसनी

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में शामिल दोनों…

Scroll to Top