RCB vs PBKS IPl 2025 Final: आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. चारो तरफ आरसीबी और पंजाब किंग्स के आईपीएल इतिहास के चर्चे हैं. लेकिन ये जंग सिर्फ खिताबी की नहीं बल्कि कप्तानों के पुराने ‘बदले’ की भी है. श्रेयस अय्यर ने रजत पाटीदार को 6 महीने पहले जख्म दिया था जो पाटीदार भरने को तैयार हैं. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ पुरानी खिताबी जंग को याद किया और एक बार फिर खिताबी जंग में अय्यर को टक्कर देने को तैयार हैं.
पंजाब-आरसीबी में कांटे की टक्कर
पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीमें आईपीएल 2025 में आंख-से-आंख मिलाती नजर आई हैं. 18 अप्रैल को हुई टक्कर में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को उसके घर में घुसकर शिकस्त दी थी. आरसीबी ने इसका हिसाब जल्द बराबर किया और पंजाब को घरेलू मैदान पर हराया. दोनों टीमों ने टॉप-2 में फिनिश किया और क्वालीफायर-1 में एक-दूसरे को टक्कर देने उतरीं. आरसीबी ने इस मुकाबले को एकतरफा अंदाज में जीतकर पंजाब को क्वालीफायर-2 में ढकेल दिया था. अब फाइनल में दोनों के बीच इस सीजन की चौथी टक्कर होगी.
अय्यर ने पाटीदार से छीनी थी ये ट्रॉफी
श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीमें सैयद मुश्ताक अली में टकरा चुकी हैं. जहां पाटीदार की कप्तानी वाली मध्य प्रदेश की टीम को श्रेयस अय्यर की मुंबई के हाथों फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस हार को याद करते हुए रजत पाटीदार ने बड़ा रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम फाइनल के लिए तैयार है और अय्यर के खिलाफ एक बार फिर चुनौती के लिए भी तैयार हैं.
ये भी पढ़ें… RCB vs PBKS Final: 3 फाइनल… 10 प्लेऑफ, विराट को खिताब का तोहफा देगा ये कप्तान, कहा- हम तैयार हैं…
कोहली को तोहफा देंगे पाटीदार
पाटीदार ने फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘फाइनल में एक बार फिर से नई परिस्थितियों में अय्यर का सामना करना अच्छा संयोग है. हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं. विराट ने पिछले कुछ वर्षों में अहम योगदान दिया है और जीतना काफी मायने रखता है, खासकर उनके और प्रशंसकों के लिए.’
Kolkata event flops, Hyderabad makes up
Atmosphere electric as city salutes soccer royaltyHYDERABAD: Hyderabad put its best foot forward on Saturday by ensuring that…

