England Tour Of India: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना मुश्किल नजर आ रही है. इनफॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर की मुसीबत बढ़ा दी है. केएल राहुल पहले टेस्ट मैच से श्रेयस अय्यर का पत्ता काट सकते हैं. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है. पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से 11 मार्च तक खेली जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए जब प्लेइंग इलेवन चुनने की बारी आएगी तो केएल राहुल नंबर-5 पर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद हो सकते हैं.
श्रेयस अय्यर पर गिरेगी गाज?बीसीसीआई के सूत्रों ने इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दावा किया था कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला केएल राहुल को बर्न आउट से बचाने के लिए किया है. केएल राहुल अगर प्लेइंग इलेवन में आते हैं तो वह केवल नंबर-5 पर बल्लेबाजी ही करेंगे.ऐसे में केएस भरत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग करेंगे. वहीं, रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर के तौर पर नंबर-6 या नंबर-7 बैटिंग पोजीशन पर शफल कर सकते हैं. इसका मतलब ये है कि श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना होगा.
केएल राहुल पहले टेस्ट मैच से काट सकते हैं पत्ता
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली की जगह तो पक्की है. केएल राहुल नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. रवींद्र जडेजा नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत नंबर-7 पर बल्लेबाजी का जिम्मा संभाल सकते हैं. अगर केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में आते हैं तो श्रेयस अय्यर के लिए कोई जगह नहीं बचेगी. श्रेयस अय्यर आखिरी 9 टेस्ट पारियों में 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं. श्रेयस अय्यर ने आखिरी 9 टेस्ट पारियों में 29*, 4, 12, 0, 26, 31, 6, 0 और 4* रन के स्कोर बनाए हैं. प्रदर्शन के आधार पर श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे.
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच, 25-29 जनवरी, सुबह 9.30 बजे से, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट मैच, 2-6 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, विशाखापत्तनम
तीसरा टेस्ट मैच, 15-19 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, राजकोट
चौथा टेस्ट मैच, 23-27 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, रांची
पांचवां टेस्ट मैच, 7-11 मार्च, सुबह 9.30 बजे से, धर्मशाला
Punjab government to hold special assembly session against replacement of MGNREGA with VB G RAM G
CHANDIGARH: The Aam Aadmi Party-led Punjab government will convene a special session of the state assembly next month…

