Sports

shreyas iyer virender sehwag sachin tendulkar zaheer khan hit most run in a over indian cricket team rohit | इन भारतीय बल्लेबाजों ने कूटे एक ओवर में सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में खूंखार बॉलर शामिल



नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाजों की मुरीद पूरी दुनिया है. इन बल्लेबाजों ने अपनी कला से सभी का दिल जीता है. भारतीय बल्लेबाज (Indian batsman) पूरी दुनिया में अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.  वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही लाजबाव रहा है. भारत ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag), युवराज सिंह (Yuvraj Singh), रोहित शर्मा (rohit sharma) और महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni) जैसे कई धाकड़ बल्लेबाज भारत ने पूरी दुनिया को दिए. आज हम बात करेंगे. उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने वनडे क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एक गेंदबाज शामिल है. खास बात ये है कि ये गेंदबाज अपनी कातिलाना बॉलिंग के लिए जाना जाता है.  
1. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर (shreyas Iyer) ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बना लिया है. वह बहुत ही क्लासिक बल्लेबाज है. उनकी बल्लेबाजी देखकर बड़े से बड़े गेंदबाज खौफ खाते हैं. अय्यर (shreyas Iyer) भारत  की तरफ से वनडे के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ये करिश्मा उन्होंने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 2019 में विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में किया था. अय्यर ने रोस्टन चेस के एक ओवर में 31 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 4 छक्के और एक चौका लगाया था. श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में 32 गेंद पर 53 रन बनाए थे. 
2. सचिन तेंदुलकर 
सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) ने दुनिया का हर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 रन बनाए हैं. उनके फैंस उन्हें प्यार से मास्टर बलास्टर बुलाते हैं. एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 1999 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हैदराबाद (hyderabad) में क्रिस ड्रम के एक ही ओवर में ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाकर 28 रन कूटे थे. इस मैच में सचिन ने 150 गेंदों पर 186 रनों की पारी खेली थी. सचिन (sachin) हमेशा से ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. 
3. जहीर खान 
इस लिस्ट में आप जहीर खान (Zaheer Khan) इकलौत गेंदबाज हैं. वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने जोधपुर में जिम्बाब्वे (Zimbabwe ) के खिलाफ ये कारनामा किया था. जहीर खान (Zaheer Khan) ने हेनरी ओलांगा (HK Olonga) के एक ओवर में 4 छक्के लगाते हुए कुल रन 27 बटोरे थे. जहीर खान दुनिया के महानतम गेंदबाजों में शुमार हैं, उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. 
4. वीरेंद्र सहवाग 
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार हैं. उन्होंने दुनिया के हर मैदान पर  रन बनाए हैं. वह बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ एक ओवर में 26 रन कूटे थे, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था. ये करिश्मा उन्होंने 2005 में कोलंबो के मैदान पर किया था. 



Source link

You Missed

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top